Lucknow
Lucknow: लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मर्चेंट नेवी में काम कर रहें एक अफसर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। महज छह महीने पुरानी शादी की ये कहानी दहेज, शक और हिंसा की दर्दनाक मिसाल बन गई। मृतका मधु सिंह की बहन द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी और एक ऑडियो कॉल ने इस खौफनाक जुर्म से पर्दा उठा दिया है।
मधु सिंह एक शिक्षित, आत्मनिर्भर और जिंदादिल युवती थी। वह जीवन को पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ जीती थी। मधु ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी नौकरी की और अपने परिवार का गर्व बनी। लेकिन उसकी शादी उसके जीवन का सबसे भयानक फैसला साबित हुई।
मधु की शादी अनुराग सिंह से हुई थी, जो मर्चेंट नेवी में अफसर है। शादी के कुछ ही दिनों बाद से मधु के जीवन में अंधकार छाने लगा। उसका पति बेहद शक्की स्वभाव का था। वह बात-बात पर मधु पर शक करता, उसे मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित करता था। अनुराग और उसके परिवार की तरफ से मधु पर लगातार दहेज के लिए दबाव डाला जा रहा था। मधु ने कई बार अपनी बहन प्रिया से बात की और उसे अपनी तकलीफें बताईं। प्रिया ने बताया कि मधु की सास और पति उसे महंगे उपहार, गाड़ी और नकदी के लिए परेशान करते थे। वह हर दिन सहती रही, इस उम्मीद में कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जिस दिन मधु की मौत हुई, उस दिन उसने अपनी बहन प्रिया को एक ऑडियो कॉल किया था। उस कॉल में मधु की घबराई हुई आवाज और उसकी मदद की गुहार थी। कॉल रिकॉर्डिंग में मधु की चिल्लाने और किसी के साथ बहस की आवाज आ रही थी।
मधु की मौत को पहले आत्महत्या बताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ऑडियो कॉल की जांच के बाद हत्या की आशंका मजबूत हो गई है। पुलिस ने अनुराग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मधु की बहन ने दहेज हत्या की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़े: Prayagraj Encounter: AK-47 से STF पर बरसाईं गोलियां, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
मधु सिंह की हत्या एक बार फिर समाज के उस काले सच को उजागर करती है, जिसमें पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर महिलाएं भी दहेज, शक और घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। जरूरत है कि ऐसे मामलों में कानून और समाज मिलकर सख्त कार्रवाई करें ताकि अगली मधु बचाई जा सके।
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…
India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…
Odi world cup 2027 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित…
Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…
Yogi government : रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने कमाल करके दिखाया है। सीएम योगी की…
Anupam kher upcoming movie : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर सोशल…