उत्तर प्रदेश

मर्चेंट नेवी अफसर ने की पत्नी की हत्या: 6 महीने की शादी, एक ऑडियो कॉल और खुल गया राज

Lucknow: लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें मर्चेंट नेवी में काम कर रहें एक अफसर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। महज छह महीने पुरानी शादी की ये कहानी दहेज, शक और हिंसा की दर्दनाक मिसाल बन गई। मृतका मधु सिंह की बहन द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी और एक ऑडियो कॉल ने इस खौफनाक जुर्म से पर्दा उठा दिया है।

मधु सिंह एक होनहार और आत्मनिर्भर लड़की थी

मधु सिंह एक शिक्षित, आत्मनिर्भर और जिंदादिल युवती थी। वह जीवन को पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ जीती थी। मधु ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अच्छी नौकरी की और अपने परिवार का गर्व बनी। लेकिन उसकी शादी उसके जीवन का सबसे भयानक फैसला साबित हुई।

छह महीने में टूटा रिश्ता, मिल गई मौत

मधु की शादी अनुराग सिंह से हुई थी, जो मर्चेंट नेवी में अफसर है। शादी के कुछ ही दिनों बाद से मधु के जीवन में अंधकार छाने लगा। उसका पति बेहद शक्की स्वभाव का था। वह बात-बात पर मधु पर शक करता, उसे मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित करता था। अनुराग और उसके परिवार की तरफ से मधु पर लगातार दहेज के लिए दबाव डाला जा रहा था। मधु ने कई बार अपनी बहन प्रिया से बात की और उसे अपनी तकलीफें बताईं। प्रिया ने बताया कि मधु की सास और पति उसे महंगे उपहार, गाड़ी और नकदी के लिए परेशान करते थे। वह हर दिन सहती रही, इस उम्मीद में कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ऑडियो कॉल बना सबूत

जिस दिन मधु की मौत हुई, उस दिन उसने अपनी बहन प्रिया को एक ऑडियो कॉल किया था। उस कॉल में मधु की घबराई हुई आवाज और उसकी मदद की गुहार थी। कॉल रिकॉर्डिंग में मधु की चिल्लाने और किसी के साथ बहस की आवाज आ रही थी।

पोस्टमार्टम और एफआईआर

मधु की मौत को पहले आत्महत्या बताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ऑडियो कॉल की जांच के बाद हत्या की आशंका मजबूत हो गई है। पुलिस ने अनुराग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मधु की बहन ने दहेज हत्या की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।

ये भी पढ़े: Prayagraj Encounter: AK-47 से STF पर बरसाईं गोलियां, मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

मधु सिंह की हत्या एक बार फिर समाज के उस काले सच को उजागर करती है, जिसमें पढ़ी-लिखी, आत्मनिर्भर महिलाएं भी दहेज, शक और घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। जरूरत है कि ऐसे मामलों में कानून और समाज मिलकर सख्त कार्रवाई करें ताकि अगली मधु बचाई जा सके।

Jyoti Karki

ज्योति कार्की एक युवा पत्रकार हैं जो स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण की खबरों में विशेषज्ञता रखती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने मीडिया जगत में अपना कदम रखा है। ज्योति ने हिंदुस्तान, एनडीटीवी और इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से इंटर्नशिप की है। इसके अतिरिक्त, नोएडा में लोकल रिपोर्टिंग का अनुभव प्राप्त करके उन्होंने जमीनी स्तर की पत्रकारिता की बारीकियों को समझा है।वर्तमान में ज्योति न्यूज इंडिया के साथ रिपोर्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के प्रति उनका जुनून निरंतर बना रहता है और वे डेवलपमेंट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। ज्योति डिजिटल मीडिया में भी सक्रिय हैं। वे पॉडकास्ट और वीडियो इंटरव्यू का निर्माण भी करती हैं।

Recent Posts

राहुल गांधी के डबल वोटिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, कर्नाटक CEO ने नोटिस भेज कहा- साबित करें…

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…

8 hours ago

ट्रंप की डेड इकोनॉमी वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, भारत को बताया सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…

8 hours ago

सबके बॉस तो हम हैं… भारत पर अमेरिका के टैरिफ को लेकर राजनाथ सिंह का डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष

Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…

9 hours ago

अनुपम खेर हुए टॉयलेट साइन बोर्ड्स को लेकर कन्फ्यूज, इंस्टाग्राम वीडियो पर फैंस ने भी जताई सहमति

Anupam kher upcoming movie : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर सोशल…

11 hours ago