Electricity department employee's bike stolen in Ghaziabad
Ghaziabad Crime : गाजियाबाद के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक थाना कविनगर क्षेत्र में चोरी की एक घटना ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना उस वक्त हुई जब बिजली विभाग का एक कर्मचारी क्षेत्र में मीटर रीडिंग लेने आया था। कर्मचारी जब अपना काम कर रहा था, तभी एक अज्ञात चोर ने उसकी खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ली। पूरी घटना दिनदहाड़े हुई और मिनटों में चोर हाथ साफ कर गया।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित कर्मचारी एक गली में मीटर की रीडिंग ले रहा था। इस दौरान उसने अपनी बाइक को सड़क किनारे लॉक करके खड़ा किया था। तभी एक युवक वहां आया, कुछ ही सेकंड में बाइक का लॉक तोड़ा और बाइक लेकर फरार हो गया। सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि न तो आसपास के लोगों को कुछ समझ आया और न ही कोई चोर को रोक सका। यह पूरी घटना पास ही लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं।
पीड़ित कर्मचारी ने इस घटना की शिकायत थाना कविनगर में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को CCTV फुटेज भी सौंपा है, जिसमें आरोपी की पहचान की जा सकती है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कविनगर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में आम जनता के बीच दहशत का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग यह पूछ रहे हैं कि जब सरकारी कर्मचारी भी दिन के उजाले में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा की क्या गारंटी है? अब देखना होगा कि गाजियाबाद पुलिस इस वारदात पर कितनी गंभीरता से कार्रवाई करती है और चोर को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।
कपिल मेहरा- गाजियाबाद
ये भी पढ़े – अब नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे तक सीधी रफ्तार! एलिवेटेड रोड से सफर होगा आसान
Mexico Earthquake : भूकंप की वजह से दुनियाभर में कई बार तबाही देखने को मिली…
Rashifal, 11 august 2025 : आज सोमवार, 11 अगस्त का दिन है। हिंदू पंचांग के…
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी…
Rain Alert : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के…
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…
India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…