सीएम योगी ने परखी तैयारियां
Uttar Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 30 मई को होने वाले कानपुर दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा की। सीएम योगी ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मैदान में जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सुरक्षा और स्वच्छता की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इस दौरे में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं का पीएम करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी के इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान खुर्जा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (1320 मेगावाट, बुलंदशहर), ओबरा थर्मल पावर स्टेशन (1660 मेगावाट, सोनभद्र) और जवाहरपुर थर्मल पावर स्टेशन (1320 मेगावाट, एटा) की पांच इकाइयों का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री योगी ने इन परियोजनाओं को उत्तर प्रदेश की विद्युत आपूर्ति के लिए मील का पत्थर बताया। इन पावर प्लांट्स के शुरू होने से प्रदेश में बिजली की उपलब्धता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी, जिससे औद्योगिक और घरेलू दोनों आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता मिलेगी।
प्रोग्राम की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने संयुक्त आयुक्त उद्योग के सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 30 मई के कार्यक्रम में पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता और यूरिनल जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सड़कों की स्वच्छता और झाड़ियों की सफाई के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का आदेश दिया गया। साथ ही ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सुव्यवस्थित यातायात और पार्किंग योजना तैयार करने पर विशेष जोर दिया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने जनसभा स्थल की सुरक्षा के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी प्लान, ट्रैफिक प्लान और एंटी-ड्रोन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। इलेक्ट्रिक और फायर सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए एसपीजी, एनएसजी और आईबी के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा गया। मेट्रो सेवाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिए। उन्होंने मेट्रो अधिकारियों से कहा कि श्रमिकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों, मेधावी छात्र-छात्राओं और अन्य संगठनों के लिए नियमित रूप से मेट्रो में फ्री यात्रा के कार्यक्रम आयोजित करें। इससे मेट्रो को सार्वजनिक परिवहन के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।
संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से 30 मई को तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह यात्रा बिना किसी अनर्गल नारेबाजी के जनसभा स्थल तक पहुंचे। समीक्षा बैठक में सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह ‘भोले’, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, मंडलायुक्त के विजयेन्द्र पंडियन, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित संबंधित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…