Ghaziabad Police's big action plan against criminals
Ghaziabad Police : गाजियाबाद पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है, जिसे ‘चीता बाइक’ के नाम से जाना जा रहा है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने अपने 100 दिन पूरे होने के अवसर पर 4 अगस्त 2025 को इंदिरापुरम और ट्रांस हिंडन जोन में 20 हाईटेक चीता बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल न केवल अपराध नियंत्रण में प्रभावी साबित होगी, बल्कि ट्रैफिक प्रबंधन और आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
चीता बाइक यूनिट्स को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। इनमें वायरलेस सिस्टम, हाई-विजिबिलिटी लाइट्स, हूटर और लाउडस्पीकर शामिल हैं, जो रियल-टाइम नेटवर्किंग के माध्यम से आपसी समन्वय को मजबूत करते हैं। ये बाइकें 24×7 गश्त करेंगी, जिससे चेन स्नैचिंग, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य अपराधियों में भय पैदा करना और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना है।
गाजियाबाद जैसे संवेदनशील जिले, जो दिल्ली से सटे होने के कारण अपराधियों का गढ़ बन जाता है, में यह पहल विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। चीता बाइक की तेजी और गतिशीलता पुलिस को संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अपराधियों तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी। पहले चरण में ट्रांस हिंडन और सिटी जोन में इन बाइकों को तैनात किया गया है, और भविष्य में इनकी संख्या पूरे जिले में बढ़ाने की योजना है।
यह पहल गाजियाबाद पुलिस की हाल की सक्रियता का हिस्सा है, जिसमें एफआईआर की कॉपी पीड़ितों के घर पहुंचाना और अपराधियों को सुधार का मौका देना जैसे कदम शामिल हैं। चीता बाइक अपराधियों के लिए खतरे की घंटी है, जो संदेश देती है कि अब कोई भी कोना उनके लिए सुरक्षित नहीं होगा।
ये भी पढ़े- रक्षाबंधन से पहले नोएडा में मिठाइयों पर सख्ती! खाद्य विभाग की छापेमारी, 14 सैंपल भेजे जांच को
Delhi Accident : दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें एक…
Mahavatar Narsimha Collection : रक्षाबंधन पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। 'महावतार नरसिम्हा'…
Rajasthan News : राजस्थान से हैरान कर देने वाली मामला सामने आ रही है। इस…
J&K Encounter : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है। रविवार…
Yamuna pollution case : यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए किए जा रहे…
Janmashtami 2025: श्री कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी पर अलग ही उत्सव देखने को…