Ghaziabad News : आगामी कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, और पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण जोन) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने मुरादनगर गंगनहर और कादराबाद बॉर्डर पर कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया है।
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने थाना प्रभारियों और यातायात पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवरोध न हो। साथ ही, रूट डायवर्जन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पहले से रणनीति तैयार करने पर जोर दिया गया।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, पानी वाले पानी, और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले मार्गों पर विशेष ध्यान देने और स्थानीय समुदाय के सहयोग से शांति बनाए रखने की अपील की।