Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां NH-334 पर थाना हाफिजपुर क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा के रहने वाले पांच लोग स्विमिंग पूल में नहाकर एक ही बाइक से वापस अपने घर आ रहे थे। जैसे ही वह मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर स्थित पक्की चौकी के पास पहुंचे, एक कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचित किया गया। जिसके बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। सभी लोग एक ही परिवार से थे जिसमें तीन बच्चे समायरा, मायरा, समर और एक व्यक्ति दानिश शामिल हैं। वहीं पांचवा बच्चा माहिम पड़ोसी वकील उर्फ गोलू का बेटा था, इस सड़क हादसे में सभी पांचों ने दम तोड़ दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस फोर्स पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि कैंटर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…
India : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती पर दी…
भारत में आबादी की ग्रोथ अब 'हम दो हमारे दो' की नीति से भी पीछे…
Punjab News : सोमवार को पंजाब में नए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव…
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…