Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का सरगना कोई और नहीं बल्कि महज 19 साल की एक लड़की है. पुलिस ने इस गैंग की कमान संभाल रही 12वीं पास तनु और दो युवतियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं 2 नाबालिगों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. इस गैंग के पास से लूटा गया करीब 5 टन लोहा, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक ट्रक, और दो स्कॉर्पियो गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद की हैं. इसके साथ ही 70,000 रुपये नगद, एक तमंचा और कारतूस भी जब्त किए गए हैं.
12वीं पास तनु पिता की मृत्यु के बाद अपने दो नाबालिग भाइयों के साथ मिलकर पहले धर्मकांटा(वजन कांटा) शुरू किया. लेकिन जल्दी पैसा कमाने की चाहत ने उसे जुर्म की राह पर ला खड़ा किया. उसने अपने पिता के पुराने परिचित ट्रक ड्राइवर मुकेश, अभिषेक और मोबाइल शॉप चलाने वाले सोम के साथ मिलकर एक गैंग खड़ा किया. साथ ही सोसाइटी में रहने वाली सिमरन, हैप्पी, पंकज और लक्की को भी इस गिरोह में शामिल किया. ये सभी मिलकर लुट पाट करते थे.
पुलिस ने बताया कि गैंग ने बीते 11 जून को गाजियाबाद की लोहा मंडी से करीब 5 लाख रुपये का लोहा ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रास्ते में रोक लिया. स्कॉर्पियो में सवार गैंग के सदस्यों ने ट्रॉली में भरे लोहे को अपने ट्रक में शिफ्ट कर लिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर डराया-धमकाया और काफी देर तक इधर-उधर घुमाने के बाद रबूपुरा में छोड़ दिया.
फिर जब लोहा मंडी के व्यापारी को उसका समान समय पर नहीं मिला तो उसने खोजबीन शुरू की और बिसरख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई टीमें गठित कीं और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, स्थानीय सूचना तंत्र और अन्य माध्यमों की मदद से पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के नेटवर्क की जांच जारी है.
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…