मुंबई/नई दिल्ली। आज यानी 29 जून की तारीख हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है। इसी दिन पिछले साल यानी 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टी-वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 11 साल के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के एक साल पूरे होने पर कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टा पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने इंस्टा पर लिखा है, ‘आज ही के दिन’। रोहित के साथ ही टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी यादें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं।
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल का आखिरी ओवर फेंका था। वर्ल्ड कप जीत के एक साल पूरे होने पर हार्दिक पांड्या इमोशनल हो गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, मैं यह दिन कभी नहीं भूलूंगा। हम सब इस दिन को कभी नहीं भूलेंगे।
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप जीत के तुरंत बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वर्ल्ड कप जीत के बाद मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को शानदार विदाई दी थी।
10 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप ! क्या भारत और पाकिस्तान के बीच भी होंगे मुकाबले…