India vs England Live Streaming: शुक्रवार यानी की आज 20 जून 2025 से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है. पहला मुकाबला इंग्लैंड के लीड्स स्थित हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल की शुरुआत भी है.
इस बार भारतीय टीम की कमान 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है, जो पहली बार टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड की अगुवाई 34 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कर रहे हैं.
हेडिंग्ले में भारतीय टीम अब तक 7 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे सिर्फ 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारत ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था, जिसमें उसे पारी और 76 रन से हार मिली थी.
इस मुकाबले के साथ ही भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. भारत इससे पहले दोनों बार (2021 और 2023) WTC के फाइनल में पहुंचा था, लेकिन खिताब नहीं जीत पाया. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इंग्लैंड की टीम अब तक कोई फाइनल नहीं खेल सकी है.
भारत ने 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 136 टेस्ट मुकाबले हुए हैं. इनमें इंग्लैंड ने 51 और भारत ने 35 मैच जीते हैं, जबकि 50 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत ने अब तक कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 9 में जीत मिली है. 22 मैच ड्रॉ रहे, जबकि 36 में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई.
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 36 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. इनमें से 19 इंग्लैंड ने, 12 भारत ने जीती हैं और 5 ड्रॉ रही हैं. इंग्लैंड में भारत ने अब तक 19 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से सिर्फ 3 में उसे जीत मिली है. 2 ड्रॉ रही हैं, जबकि 14 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीती थी. अब देखना यह है कि शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इतिहास दोहराने में कितनी सफल होती है.
Punjab News : सोमवार को पंजाब में नए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव…
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के मकसद से आर्टिफिशियल…
vote chori march : कथित ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए…
Parliament Monsoon Session : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद…