News India 24x7
  • होम
  • खेल
  • 10 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप ! क्या भारत और पाकिस्तान के बीच भी होंगे मुकाबले….

10 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप ! क्या भारत और पाकिस्तान के बीच भी होंगे मुकाबले….

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2025 11:30:49 IST

Asia Cup 2025 : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एशिया कप 2025 को लेकर संशय था. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस तनाव के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी  इस साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट आयोजन नहीं  किया जाएगा. इसके साथ साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा पाकिस्तान के साथ सभी मैचों का बहिष्कार करने और ACC या ICC इवेंट में उनके साथ न खेलने की बात भी सामने आई थी. लेकिन अब  टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर रास्ता साफ होता दिख रहा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 के लिए रास्ता आसान हो गया है और आयोजक इस साल के अंत में टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं.

कब होगा एशिया कप का आयोजन

क्रिकबज की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आयोजक सितंबर में एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर आशावादी हैं. आने वाले सप्ताह में इस पर औपचारिक निर्णय लिया जा सकता है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) जुलाई के पहले सप्ताह में छह टीमों के टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी करने की योजना बना रही है. खबर है कि टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और आयोजक 10 सितंबर से इसकी शुरुआत की उम्मीद कर रहे हैं. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भाग लेंगी.

[adinserter block="13"]

उनमें विराट जैसी पर्सनैलिटी नहीं दिख रहा….हेडिंग्ले में भारत की हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल

यूएई कर सकता है टूर्नामेंट की मेजबानी

क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के बारे में कुछ चर्चा चल रही हैं. इस साल टूर्नामेंट के लिए भारत को मेजबान बनाया गया है, लेकिन ACC ने पहले तय किया था कि जब भी भारत और पाकिस्तान की बारी आएगी तो प्रतियोगिता किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित की जाएगी. उधर यूएई टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सबसे आगे है.

खबरों को बताया अटकलें और काल्पनिक

बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद वैश्विक आयोजनों में भारत से पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग उठने लगी थी और  मई 2025 में बीसीसीआई द्वारा एशिया कप 2025 से हटने की खबरें आई थी.लेकिन फिर बाद में बीसीसीआई ने एशिया कप से हटने की खबरों का खंडन किया था. बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने छह टीमों के टूर्नामेंट से हटने की सभी खबरों का खंडन किया है उन्होंने कहा था कि  एशिया कप मामला या किसी अन्य एसीसी इवेंट मुद्दे पर किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई है. इसलिए इस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक हैं.