News India 24x7
  • होम
  • अध्यात्म
  • मात्र इतने हजार में पहुंचेगे बाबा के दरबार, जानें केदारनाथ धाम जाने का पूरा बजट

मात्र इतने हजार में पहुंचेगे बाबा के दरबार, जानें केदारनाथ धाम जाने का पूरा बजट

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 16:01:51 IST

केदारनाथ जाना हर किसी का सपना होता है। माना जाता है कि केदारनाथ में साक्षात भगवान भोलेनाथ के दर्शन होते हैं। शिव के पंच केदार में केदारनाथ पहले नंबर पर है। यहां पहुंचने वाले भक्तों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक 11 लाख लोग बाबा के दर्शन करने जा चुके हैं। आप में से कई लोगों को घूमना तो होगा लेकिन उनको रास्ते और बजट को लेकर डाउट जरूर होंगे। अगर ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। हम आपको बताएंगे की आप सस्ते में कैसे केदारनाथ पहुंच सकते हैं।

ऐसे करें सफर, यहीं तक जाती है ट्रेन

केदारनाथ जाने के लिए आप ट्रेन, बस या अपनी गाड़ी से जा सकते हैं.. कुछ समय से हेलीकॉप्टर भी शुरू हुआ था लेकिन हादसे के बाद वो बंद हो गया है। सबसे सस्ता आपके लिए ट्रेन है। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे करीब रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश का पड़ेगा। उससे आगे पहाड़ों पर ट्रेन नहीं चलती है। आपके शहर से ट्रेन का किराया आप जिस श्रेणी में सफर करना चाहते हैं, उसके हिसाब से तय होगा।

[adinserter block="13"]

सोनप्रयाग में गाड़ी होगी पार्क

अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं तो जनरल टिकट 200 रुपये तक मिल जाएगा। रेलवे स्टेशन से सोनप्रयाग जाना होगा। आपको यहां बस और टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी। बस का किराया 600 रुपये हैं तो वहीं शेयरिंग टैक्सी का चार्ज 800 रुपये पड़ता है। बस आपको सीतापुर तक ही छोड़ती है, जो सोन प्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप टैक्सी से जाते हैं तो टैक्सी सोनप्रयाग तक जाती है। अगर आप अपनी प्राइवेट गाड़ी से आ रहे हैं तो आपको सोनप्रयाग में गाड़ी पार्क करनी होगी।

सोनप्रयाग में पहुंचने पर आगे जाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो आपको यहां दिखाना होगा। सोनप्रयाग से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद आपको गौरीकुंड जाना होता है। गौरीकुंड के लिए सोनप्रयाग से टैक्सी मिलती है, जिसके लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। सोनप्रयाग से गौरीकुंड की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है। गौरीकुंड में रुकने के लिए आपको होटल और गेट्स हाउस मिल जाए। इसके बाद आपको पैदल सफर करना होगा। इस यात्रा में आपको चिरवासा भैरो मंदिर मिलेगा। आप चाहे तो रास्ते में रुक कर आराम कर सकते हैं। केदारनाथ मंदिर से एक किलोमीटर पहले घोड़ा खच्चर कपड़ा मिलता है। जिसके बाद से आपको चल के जाना होगा।

ऐसे पहुंचेंगे केदारनाथ

टोकन में आपकी टाइमिंग स्लॉट मिल जाएगा। उसी के तहत आप बाबा के दर्शन कर सकते हैं। जैसे ही आप दर्शन करके बाहर निकलेंगे आपको मंदिर के पीछे भीमशीला मिल जाएगी जिसने साल 2013 की आपदा में केदारनाथ मंदिर की रक्षा की थी।  मंदिर के गर्भगृह के भी दर्शन के लिए भी 1100 का पास लेना होता है।