News India 24x7
  • होम
  • राजस्थान
  • माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहनकर हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को कई बार दिया चकमा, अब दबोचा

माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहनकर हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को कई बार दिया चकमा, अब दबोचा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 15:12:32 IST

Rajasthan News : राजस्थान से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जोधपुर में एक हिस्ट्रीशीटर मंगलसूत्र, साड़ी-ब्लाउज और पेटीकोट पहनकर पुलिसवालों को चार महीने तक घूमता रहा। इस बात पर पुलिस वाले हमेशा परेशान हो रहे थे। वह जब भी उसकी लोकेशन निकालकर घर जाते वहां उनको एक महिला ही मिलती। वह महिला कोई और नहीं बल्कि खुद दयाशंकर नाम का युवक होता। दयाशंकर एक हिस्ट्रीशीटर है जिसे पुलिस कई महीनों से ढ़ूढ रही थी।महिला के भेष में रह रहा हिस्ट्रीशीटर हाथों से इशारा कर बता देता था कि दयाशंकर घर पर नहीं है। पुलिस बार-बार उसके घर जाकर तलाश करती और निराश होकर लौट जाती थी। पुलिस ने आज उसे दबोच लिया जिसका वीडियो भी सामने आ रहा है।

साड़ी पहने इशारों वापस लौटा देता था हिस्ट्रीशीटर

पुलिसवालों को हाल में ही मुखबिर से सूचना मिली कि जो महिला इशारों से बार-बार पुलिस को लौटा रही है, वह असल में महिला नहीं बल्कि हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ही है। फिर क्या था..पुलिस वाले बदमाश के घर पहुंचे और घसीटते हुए थाने ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी महिला के कपड़े पहने हुए बदमाश को गिरफ्तार कर ले जा रहे हैं।  

[adinserter block="13"]

साड़ी और मंगलसूत्र का लिया सहारा

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर कई मुकदमे दर्ज थे। हर कोई दयाशंकर लगातार अपराध की वारदातों से परेशान थे। बदमाश पर मारपीट और लूट के करीब 13 केस दर्ज हैं। जिसके बाद पुलिस ने दयाशंकर को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया हुआ था। हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर ने पुलिस से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया जिसे जानकर हर कोई हैरान है। वह साड़ी पेटीकोट और ब्लाउज पहनकर हने लगा था। पुलिस को चकमा देने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ था। लेकिन आखिर में पुलिस से बचने की उसकी सारी तरकीब फेल हो गई।