CM Bhajan Lal Sharma
जयपुर। राजस्थान के नव नियुक्त डीजीपी राजीव शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजीव कुमार शर्मा की पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण के बाद यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पहली मुलाकात है।
1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय (PHQ) पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। चार्ज लेने के बाद डीजीपी राजीव शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता की सेवा के इस अवसर को मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। मुख्यमंत्री और राज्य की सरकार ने जो विश्वास जताया है उसके लिए मैं अपना आभार व्यक्त करता हूं।
नए डीजीपी ने कहा कि पुलिसिंग के हिसाब से हम राजस्थान को पूरे देश में मॉडल राज्य बनाएंगे। प्रत्येक पुलिस स्टेशन को आम व्यक्ति के अनुकूल बनाएंगे। जनता के लिए पुलिसकर्मियों का अच्छा व्यवहार हो, इसकी हम पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही हम अपराधों को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश करेंगे। हम बढ़ते साइबर क्राइम को कंट्रोल करने की भी कोशिश करेंगे।
बता दें कि राजीव शर्मा का बतौर DGP कार्यकाल 2 साल का होगा। शर्मा के पास पुलिस सेवा का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है। अभी तक वो नई दिल्ली में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) के डायरेक्टर जनरल पद पर तैनात थे। बुधवार को केंद्र सरकार ने आईपीएस राजीव शर्मा को रिलीव किया था। जानकारी के मुताबिक सोमवार को राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा था।
हिमाचल में बारिश का कहर, 62 लोगों की मौत, 8 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी
भारत में आबादी की ग्रोथ अब 'हम दो हमारे दो' की नीति से भी पीछे…
Punjab News : सोमवार को पंजाब में नए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव…
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के मकसद से आर्टिफिशियल…
vote chori march : कथित ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए…