Jagannath Rath Yatra 2025: भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के अद्भुत संगम के बीच आज से पुरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 का शुभारंभ हो गया है. भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा तीन भव्य रथों में सवार होकर भक्तों के बीच पधारे हैं. “भगत घर आए हैं भगवान” की भावना से ओतप्रोत यह पर्व हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को पुरी की ओर खींच लाता है.
रथ यात्रा का प्रारंभ पुरी के श्री मंदिर से हुआ, जहां विशेष पूजा-अर्चना और विधि विधान के बाद भगवानों की सवारी निकाली गई. लकड़ी से बने विशाल और रंग बिरंगे रथों को भक्तों द्वारा खींचना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है. मान्यता है कि रथ खींचने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. पूरी नगरी इस अवसर पर भक्ति, नृत्य और सांस्कृतिक रंगों में डूबी हुई नजर आ रही है. शहर भर से शंख, घंटियों और जय जगन्नाथ के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है.दूर-दूर से आए श्रद्धालु भगवान की एक झलक पाने को उत्सुक हैं,क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस पावन अवसर पर भगवान स्वयं भक्तों के बीच आते हैं.
जगन्नाथ रथ यात्रा सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि आस्था और संस्कृति का एक जीवंत प्रतीक है. इस अवसर पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु निःसंकोच होकर भगवान के दर्शन कर सकें