Ishaan Tharoor : कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर इन दिनों अमेरिका दौरे पर एक ऑल-पार्टी संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में एक अप्रत्याशित और तीखा मोड़ तब आया जब कार्यक्रम में मौजूद उनके बेटे और वरिष्ठ पत्रकार ईशान थरूर ने अपने ही पिता से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गंभीर सवाल पूछ लिया.
वाशिंगटन पोस्ट में ग्लोबल अफेयर्स के कॉलमनिस्ट ईशान थरूर पिता से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पुछा कि क्या भारत सरकार के पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका थी? उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या किसी देश ने भारत से इस मामले में पाक से सबूत मांगे हैं .ईशान ने पाकिस्तान की हर हमले के बाद इनकार की रणनीति पर भी सवाल उठाया.
ईशान थरूर के सवाल का शशि थरूर ने बेहद संतुलित जवाब दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ ठोस सबूत नहीं होते, तो भारत की प्रतिक्रिया इतनी कड़ी नहीं होती. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके प्रतिनिधिमंडल से अब तक किसी भी देश ने इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता को लेकर कोई औपचारिक सबूत नहीं मांगा है.
ईशान थरूर शशि थरूर के बेटे हैं. 2006 में Time Magazine से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ईशान थरूर अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता जगत में एक स्थापित नाम हो चुके हैं. ईशान का जन्म 1984 में हुआ था. उस समय शशि थरूर संयुक्त राष्ट्र में सिंगापुर में कार्यरत थे. ईशान के एक जुड़वां भाई भी हैं जिनका नान कनिष्क थरूर है. पेशे से वो लेखक और कहानीकार हैं. ईशान ने येल यूनिवर्सिटी से इतिहास और नस्ल संबंधी विषयों में डिग्री ली है. ईशान 2014 में Washington Post से जुड़े और फिर 2018 से 2020 तक वे जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में ‘Global Affairs in the Digital Age’ विषय भी पढ़ा चुके हैं.
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…