the traitors india winner : ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री करने वाला शो ‘द ट्रेटर्स’ के पहले सीजन का फिनाले शानदार तरीके से खत्म हो गया। करण जौहर के इस रोमांचक गेम शो में जीत का ताज सजा है उर्फी जावेद और निकिता लूथर के सिर। दोनों ने न केवल जीत अपने नाम की, बल्कि 70.5 लाख रुपये का इनाम भी अपने नाम किया।
करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए इस मिस्ट्री रियलिटी शो में टीवी और सोशल मीडिया एक्टर हर्ष गुजराल, पूरव झा, उर्फी जावेद, रफ्तार और निकिता लूथर के अलावा कई बड़े नाम शामिल हुए। शो का फाइनल में उर्फी और निकिता ने ट्रेटर्स को बेनाकब करके उन्हें मात देने में सफलता हासिल हुई, जिन्हें शो के अंत में बाहर कर दिया गया। गेम में गद्दारों और वफादारों के बीच छिड़ी मनोवैज्ञानिक जंग ने दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखा।
द ट्रेटर्स इंडिया का पहला सीजन 12 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुआ और 3 जुलाई को अमेजन पर स्ट्रीम हुए फिनाले एपिसोड में उर्फी और निकिता ने आखिरी मोड़ पर सही चालें चलते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
जहां फैंस को उम्मीद थी कि अपूर्वा मुखिजा या हर्ष गुजराल जैसे कंटेस्टेंट जीत सकते हैं, वहीं उर्फी और निकिता ने बाजी मारकर सबको चौंका दिया।शो के दोनों विनर्स को बतौर इनाम 70.5 लाख रुपये मिले हैं। दर्शकों ने शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है, और अब सोशल मीडिया पर सीजन 2 की चर्चा भी जोरों पर है।
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…