Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. जिसकी अब जांच की जा रही है.इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव के बयान ने लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी थी. दरअसल, रामदेव का कहना था कि मुझे पता चला है कि विमान के रखरखाव का काम तुर्की की एक एजेंसी करती थी.इतना ही नहीं बाबा रामदेव ने कंपनी पर साजिश करने की आशंका भी जताई थी. हालांकि अब तुर्किए की कंपनी ने अपना स्पष्टीकरण दिया है.
अपने बयान में कंपनी ने कहा कि टर्किश टेक्निक ने कभी भी एअर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का रखरखाव नहीं किया. अधिकारियों के मुताबिक टर्किश टेक्निक का एअर इंडिया के साथ रखरखाव समझौता है, जो कि बोइंग 777 वाइड-बॉडी विमान तक ही सीमित है और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को कवर नहीं करता. इस समझौते पर साल 2024 और 2025 में हस्ताक्षर किए गए थे और इसके तहत किसी भी 787-प्रकार के विमान की सर्विस नहीं की गई है. इतना ही नहीं, बयान में जोर देकर कहा गया,’टर्किश टेक्निक ने आज तक इस तरह के किसी भी एअर इंडिया विमान का रखरखाव नहीं किया है.’
बता दें कि रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए आशंका जताई थी कि विमान के रखरखाव और सर्विसिंग के लिए एक तुर्की एजेंसी जिम्मेदार थी. साथ ही उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि दुर्घटना पूरी तरह से आकस्मिक नहीं हो सकती. उन्होंने कहा,’मुझे जानकारी मिली है कि तुर्की की एक एजेंसी विमान के रखरखाव और सेवा का काम करती थी. भारत को एविएशन सेक्टर पर कड़ी नजर रखनी होगी. उस एजेंसी की साजिश की आशंका है. भारत को ऐसे संवेदनशील मामलों में विदेशी कंपनियों के हस्तक्षेप को रोकना चाहिए.’ हालांकि,रामदेव जब दावा कर रहे थे तो उन्होंने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया.
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…