Categories: Others

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा गाजियाबाद : रवाना हुआ कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था

गाजियाबाद : पांच साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश से कैलाश मानसरोवर की पवित्र तीर्थ यात्रा का शुभारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए रविवार को इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को भव्य समारोह के साथ रवाना किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण में डमरू, तुरही और मृदंग की धुन के बीच “हर हर महादेव” के जयकारों से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा।

39 यात्रियों का यह पहला जत्था निकला

योगी सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के तहत 39 यात्रियों का यह पहला जत्था दो लाइजनिंग अधिकारियों के साथ कैलाश मानसरोवर की दुर्गम यात्रा पर निकला है। प्रारंभ में 46 यात्रियों का पंजीकरण हुआ था, परंतु स्वास्थ्य कारणों से कुछ यात्री इस पवित्र यात्रा में शामिल नहीं हो सके। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य और संस्कृति मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बस को हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों को भक्ति भाव से परिपूर्ण विदाई दी।

“हर हर महादेव” का किया जयघोष

इस अवसर पर आयोजित विशेष शैव आराधना में डमरू, मृदंग, तुरही, ढोलक की मधुर गूंज ने संपूर्ण परिसर को दिव्य शिवमय वातावरण में रंग दिया। उपस्थित तीर्थयात्रियों, जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं ने अपार उत्साह के साथ “हर हर महादेव” का जयघोष किया, जिससे पूरा माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

मोदी-योगी युग का सनातनी समाज

मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच के कारण सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में स्थित कैलाश भवन से इस पवित्र यात्रा की शुरुआत होना अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस अवसर पर कहा कि मोदी-योगी युग में सनातनी समाज में नई चेतना और उत्साह का संचार हुआ है, जो धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।

Jyoti Karki

ज्योति कार्की एक युवा पत्रकार हैं जो स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण की खबरों में विशेषज्ञता रखती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने मीडिया जगत में अपना कदम रखा है। ज्योति ने हिंदुस्तान, एनडीटीवी और इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से इंटर्नशिप की है। इसके अतिरिक्त, नोएडा में लोकल रिपोर्टिंग का अनुभव प्राप्त करके उन्होंने जमीनी स्तर की पत्रकारिता की बारीकियों को समझा है।वर्तमान में ज्योति न्यूज इंडिया के साथ रिपोर्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के प्रति उनका जुनून निरंतर बना रहता है और वे डेवलपमेंट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। ज्योति डिजिटल मीडिया में भी सक्रिय हैं। वे पॉडकास्ट और वीडियो इंटरव्यू का निर्माण भी करती हैं।

Recent Posts

नीतीश कुमार की सादगी की मिसाल, अब भी चौकी पर ही सोते हैं – अशोक चौधरी का खुलासा

Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…

13 minutes ago

India Bloc Protest March : कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन,जानें क्या कुछ हुआ

India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…

1 hour ago

मार्क बाउचर और एमएस धोनी नहीं …पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…

3 hours ago

मानसून सत्र में गूंजेगा ‘विकसित यूपी’ का सपना, 25 साल का विजन प्लान पर 24 घंटे मंथन

UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…

3 hours ago