T Raja Singh: तेलंगाना बीजेपी के फायर ब्रांड नेता टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जैसे ही तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर एन रामचंद्र राव के नाम पर सहमति बनी, तो टी राजा सिंह ने अपनी नाराजगी जताते हुए मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को इस्तीफा भेज दिया।
बीजेपी विधायक ने इस्तीफा देने के ऐलान के साथ ही एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा,’भले ही मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं, लेकिन मैं हिंदुत्व की विचारधारा और हमारे धर्म और गोशामहल के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती से खड़ा रहूंगा।’
अपने पत्र में टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने आगे लिखा,’यह एक कठिन निर्णय है,लेकिन एक जरूरी निर्णय है। बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो पूरी आस्था के साथ हमारे साथ खड़े थे और आज निराश महसूस कर रहे हैं।’
गोशामहल से विधायक ने कहा,’मैं हमारे वरिष्ठ नेतृत्व – माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, अमित शाह जी और बीएल संतोष जी से भी विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि वो इस कोर्स पर पुनर्विचार करें। तेलंगाना बीजेपी के लिए तैयार है, लेकिन हमें उस अवसर का सम्मान करने और उसे हाथ से न जाने देने के लिए सही नेतृत्व चुनना चाहिए।’ पत्र के अंत में टी राजा सिंह ने ‘जय हिंद। जय श्री राम’ नारे के साथ अपनी बात खत्म की है।
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…