रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज , लखनऊ में 300 VIP मेहमानों के लिए खास इंतज़ाम

Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज (8 जून) को लखनऊ के प्रतिष्ठित 5-स्टार होटल द सेंट्रम में आयोजित हो रही है. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में राजनीतिक और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी रहने वाली है. रिंग सेरेमनी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद इकरा हसन समेत लगभग 300 विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की जानकारी है.

भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

रिंग सेरेमनी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. होटल परिसर में केवल स्पेशल पासधारकों को ही एंट्री मिलेगी. इसके लिए बारकोड स्कैनिंग सिस्टम लगाया गया है. कार्यक्रम के लिए होटल में कुल 15 कमरे बुक किए गए हैं.

पूर्व क्रिकेटर्स भी पहुंचे

रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट के कुछ नामचीन चेहरे भी शिरकत कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल पहले ही समारोह स्थल पर पहुंच चुके हैं. वहीं रिंकू सिंह भी पूरे परिवार के साथ शुक्रवार देर रात होटल पहुंचे.

खास मेहमानों के लिए शुद्ध शाकाहारी भोज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समारोह में पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. खास फोकस अवध क्षेत्रीय व्यंजनों पर रहेगा, जिसमें गुलाब की ठंडी खीर, अचारी सिगार रोल, मलाई कोफ्ता, कढ़ाई पनीर, और मिक्स वेज जैसे व्यंजन शामिल हैं. लाइव काउंटर्स पर यूरोपियन, चाइनीज, एशियन और इंडियन स्टाइल स्टार्टर परोसे जाएंगे, जिनमें मंचूरियन स्प्रिंग रोल जैसे व्यंजन भी शामिल हैं. वहीं वेलकम ड्रिंक के रूप में मेहमानों को कुहाड़ा नामक कोकोनट-बेस्ड ड्रिंक पेश की जाएगी.

जनवरी में परिवारों के बीच तय हुआ था रिश्ता

ज्ञात हो की दोनों की सगाई की खबरों पर मुहर तब लगी जब इस साल जनवरी में प्रिया सरोज के पिता और केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज ने सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि दोनों परिवारों के बीच अलीगढ़ में इस रिश्ते को लेकर सार्थक चर्चा हुई और सहमति बनने के बाद इसे औपचारिक रूप दिया गया. प्रिया और रिंकू की मुलाकात एक साझा मित्र के ज़रिए हुई थी और वे पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों के बीच आपसी समझ और भावनात्मक जुड़ाव बनने के बाद ही यह रिश्ता तय किया गया.

कौन हैं प्रिया सरोज?

प्रिया सरोज वाराणसी के करखियांव गांव की रहने वाली हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट पर मछलीशहर (जौनपुर) से सांसद बनीं हैं. पेशे से वकील रहीं प्रिया सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस कर चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक और एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की है. प्रिया पहली बार 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान चर्चा में आईं जब उन्होंने अपने पिता के लिए सक्रिय चुनाव प्रचार किया. इसके बाद पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ता गया और अब वह संसद में समाजवादी पार्टी की युवा और मुखर महिला चेहरों में शामिल हैं.

Gautam Jha

बिहार का रहने वाला हूं...प्रिंट से पत्रकारिता की शुरुआत हुई... फिलहाल डिजिटल में सक्रिय हूं. जर्नलिज्म की डिग्री मिल चुकी है मगर सीखने का क्रम अभी जारी है. दैनिक भास्कर से लिखने और बोलने की शुरुआत हुई और बीते करीब 1 साल से  News India 24x7 के साथ यह सिलसिला जारी है. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, खेल और लोक संस्कृति के साथ साथ मनोरंजन में दिलचस्पी है.. इसके साथ किताब कोई भी हो पढ़ने में खूब मजा आता है. जो समझता हूं और सीखता हूं उसे यहां  परोसने का काम करता हूं...तो पढ़िए मेरी लेखनी और सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़कर अपने सुझाव भेजिए ताकी खुद की कमियों को सुधार सकूं... 

Recent Posts

मार्क बाउचर और एमएस धोनी नहीं …पूर्व भारतीय कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…

1 hour ago

मानसून सत्र में गूंजेगा ‘विकसित यूपी’ का सपना, 25 साल का विजन प्लान पर 24 घंटे मंथन

UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…

1 hour ago

Independence Day 2025 : इतिहास, महत्व और 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न

Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…

2 hours ago

Kitchen Vastu Tips : कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, घर में आती हैं अन्न-धन की कमी

Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…

2 hours ago

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश

Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…

2 hours ago