District Magistrate in Ghaziabad : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में किए गए आईएएस अधिकारियों के तबादले के तहत गाजियाबाद को नया जिलाधिकारी (डीएम) मिला है। रविंद्र कुमार मंदार ने गाजियाबाद के नए जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह प्रयागराज के जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे, जहां उन्होंने महाकुंभ 2025 जैसे विशाल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया था।
1988 में जयपुर, राजस्थान में जन्मे रविंद्र कुमार मंदार 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान रामपुर, जौनपुर, फिरोजाबाद और आगरा जैसे जिलों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। प्रयागराज में उनके कार्यकाल के दौरान 900 से अधिक तालाबों का निर्माण करवाकर जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। इसके अलावा, उन्होंने मिशन समर्थ के तहत 61 दिव्यांग बच्चों की सर्जरी करवाकर और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को आवास प्रदान कर सामाजिक कार्यों में भी सराहनीय योगदान दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 जुलाई 2025 की देर रात 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें गाजियाबाद के पूर्व डीएम दीपक मीणा को गोरखपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया। वहीं, रविंद्र मंदार को प्रयागराज से गाजियाबाद स्थानांतरित किया गया। इस फेरबदल को राज्य सरकार की विकास योजनाओं को गति देने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यहां के नए जिलाधिकारी के रूप में रविंद्र मंदार के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनमें यातायात प्रबंधन, अवसंरचना विकास, और ग्रेटर गाजियाबाद जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स को गति देना शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में घोषित ग्रेटर गाजियाबाद प्रस्ताव के तहत नए डीएम पर विकास कार्यों। कार्यभार संभालने के बाद रविंद्र कुमार मंदार ने कहा, “गाजियाबाद एक गतिशील और महत्वपूर्ण जिला है। मेरा प्रयास होगा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए और जिले के समग्र विकास के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम किया जाए।
कपिल मेहरा- गाजियाबाद
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…