News India 24x7
  • होम
  • Others
  • ग्रेटर नोएडा में कार सवारों की स्टंटबाजी : “सरकार” का झंडा लगाकर नागिन की तरह दौड़ाई गाड़ी, 1 लाख का चालान..

ग्रेटर नोएडा में कार सवारों की स्टंटबाजी : “सरकार” का झंडा लगाकर नागिन की तरह दौड़ाई गाड़ी, 1 लाख का चालान..

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 11:45:59 IST

Greater Noida News : शहर में कार सवार युवकों की खुलेआम गुंडई देखने को मिली है। पुलिस के लगातार चालान करने और गाड़ी सीज करने के बावजूद भी जान पर खेलकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। ऐसा करने से ये अपनी ही नहीं बल्कि राह चलते लोगों की भी जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है। जिसमें 3 गाड़ियों में सवार लड़कों की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो GL बजाज कॉलेज के पास का बताया जा रहा है। जिसमें कई राहगीर और वाहन बाल–बाल बचे। एक गाड़ी पर “सरकार” का झंडा लगा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियो का 1 लाख 20 हजार का चालान भी काटा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर 10 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि तीन गाड़ियों पर स्टंटबाजी चल रही है। एक ब्रेजा कार पर राष्ट्रीय पार्टी का झंडा भी लगा है। वायरल वीडियो में ब्रेजा कार चालक अन्य गाड़ियों को तेज रफ्तार से ओवरटेक करता है और फिर अचानक ब्रेक लगाकर सड़क पर चल रहे वाहनों को रोक देता है। वीडियो में ब्रेजा कार में सवार एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर हाथ लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। दूसरी कार बलेनो में सवार युवक खिड़की से डंडा बाहर निकालकर लहराता हुआ नजर आ रहा है। वहीं तीसरी कार को चालक नागिन की तरह सड़क पर दौड़ाई जा रही है।

[adinserter block="13"]

पुलिस ने घर भेजा चालान

नोएडा ट्रौफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। जिसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाली पहली गाड़ी का 63,500 और दूसरी गाड़ी का 57,500 चालान काटा है। यह वीडियो यूजर ने बनाकर इंस्टा पर डाला था। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किया गया ये स्टंट युवकों को भारी पड़ गया है।