Noida-Lucknow won in cleanliness: President Murmu honored, both cities shine
Noida News : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (Smt. Draupadi Murmu) द्वारा आज नई दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ ( Swachh Survekshan Award Ceremony 2024-25) में उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ शहरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। आपको बता दें कि स्वच्छता में बाज़ी मारकर अब नोएडा को राष्ट्रपति से Golden City Award मिलेगा। चंडीगढ़ को पछाड़कर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने अवॉर्ड हासिल किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नोएडा प्राधिकरण अव्वल आया है।
सीएम योगी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जनभागीदारी से हासिल की गई है। आज स्वच्छता एक सामाजिक संस्कार बन चुकी है और रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल के मंत्र को आत्मसात करके ‘नया उत्तर प्रदेश’ स्वच्छ एवं हरित राज्य की संकल्पना को साकार कर रहा है। सीएम योगी ने आगे कहा कि इस अवसर उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि स्वच्छाग्रहियों की श्रम-साधना, समाज के सजग सहयोग और प्रशासन की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। उन्होंने सभी संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं का हार्दिक अभिनंदन किया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह पुरस्कार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों की स्वच्छता रैंकिंग के आधार पर प्रदान किया जाता है। नोएडा और लखनऊ की यह उपलब्धि प्रदेश की स्वच्छता नीति की सफलता को दर्शाती है। राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किए जाने से उत्तर प्रदेश के स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी और अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी।
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…