dimple yadav (1)
Noida Viral Video : नोएडा के एक टीवी चैनल स्टूडियो में उस समय हंगामा मच गया जब समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, रशीदी ने कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी को लेकर नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना को स्टूडियो में घेरकर पीट दिया। बताया जा रहा है कि रशीदी एक न्यूज चैनल के डिबेट शो में हिस्सा लेने आया था, तभी यह घटना घटी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिनमें कुछ लोग मौलाना को घेरकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, रशीदी ने मामले में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मौलाना की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग सामने से आते हैं और मौलाना को घेर लेते हैं। इससे पहले मौलाना साजिद रशीदी कुछ समझ पाते सपा कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। पिटाई करने वाले इन कार्यकर्ताओं के नाम सपा अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी, सपा छात्रसभा का जिलाध्यक्ष मोहित नागर, छात्रसभा का प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी है।
सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह अपनी राष्ट्रीय नेता का अपमान सहन नहीं करेंगे। रशीदी ने यही किया इसलिए उन लोगों ने उसको अपमान करने की सजा दी है। दरअसल, मौलाना ने कुछ दिन पहले सासंद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके चलते राजनीतिक घमासान के बाद पिटाई का मामला सामने आया है।
आपको बता दें कि मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद द्वारा एक मस्जिद का दौरा किए जाने के दौरान पहने गए कपड़ों पर टिप्पणी की थी। डिंपल यादव के मस्जिद में जाने के फोटो-वीडियो सामने आए तो मौलाना ने कहा “मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतरमा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतरमा थीं डिंपल यादव। उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए। नंगी बैठी हैं।”
ये भी पढ़े- यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस : नोएडा में मेधा रूपम, 23 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
Punjab News : सोमवार को पंजाब में नए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव…
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को तकनीकी तौर पर मजबूत बनाने के मकसद से आर्टिफिशियल…
vote chori march : कथित ‘वोट चोरी’ और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए…
Parliament Monsoon Session : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के सांसद…