ACCIDENT (1)
Road accident in Deoghar : झारखंड के देवघर जिले से सावन महीने की कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। मंगलवार की सुबह देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें अब तक 18 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसे में कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा तड़के करीब 4:30 बजे जमुनिया जंगल के पास हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। बस में कुल 32 सीटें थीं और यह पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
शुरुआत में अधिकारियों ने मृतकों की संख्या को लेकर अलग-अलग आंकड़े दिए। दुमका जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की बात कही थी, वहीं यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने 9 मौतों की पुष्टि की थी। लेकिन बाद में भाजपा सांसद और देवघर क्षेत्र के प्रतिनिधि निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि हादसे में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। सांसद निशिकांत दुबे ने पोस्ट में लिखा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।”
हादसे के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं, जिस कारण मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। देवघर के वैद्यनाथ धाम को लेकर पूरे देशभर से श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर पहुंचते हैं। ऐसे में यह हादसा न केवल दुखद है, बल्कि सावन के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा करता है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े- गाजियाबाद को मिला नया कप्तान : कौन हैं तेजतर्रार आईएएस अफसर रविंद्र कुमार मंदर?
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…
India : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती पर दी…
भारत में आबादी की ग्रोथ अब 'हम दो हमारे दो' की नीति से भी पीछे…
Punjab News : सोमवार को पंजाब में नए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव…
Asia Cup 2025 : अगले महीने 9 तारीख से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू…
Ghaziabad Nagar Nigam : गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। गाजियाबाद…