Elon Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच विवाद की हर तरफ चर्चा है. मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति पर आरोप लगाए थे, ऐसे में शनिवार को जब मस्क ने अपने लगाए गए आरोप वाली पोस्ट को डिलीट किया तो इस मामले में नया मोड़ आ गया है.अब एलन मस्क का यह यू टर्न सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, एलन मस्क ने (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि अब वक्त आ गया है कि एक बड़ा धमाका किया जाए. उन्होंने आगे लिखा था कि डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में हैं. यही वजह है कि इन्हें अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है. अपनी पोस्ट में मस्क ने आगे लिखा था कि गुड लक (DJT). उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि इस पोस्ट को भविष्य के लिए सेव कर लें, सच्चाई सामने आएगी. हालांकि अब खुद मस्क ने ही इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर जेफ्री एपस्टीन मामला है क्या? दरअसल, जेफ्री एपस्टीन अमेरिका के सबसे चर्चित सेक्स ट्रैफिकिंग मामलों में से एक रहा है.साल 2019 में एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के गंभीर आरोप लगे थे. साथ ही उस पर आरोप था कि वह हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए नाबालिग लड़कियों की व्यवस्था करता था. साल 2019 में जेल में उसकी मौत हो गई थी, जिसे आत्महत्या बताया गया था. इस साल उसकी कुछ फाइलें सार्वजनिक की गई थीं, जिनमें कई रसूखदार लोगों के नाम भी शामिल थे, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप का नाम उनमें नहीं था.
एलन मस्क की पोस्ट के बाद लोगों के मन में एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं कि क्या सच में ट्रंप का इस मामले से कोई लिंक है? एलन मस्क का दावा था कि कुछ दस्तावेज अभी भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, ऐसे में ट्रंप का नाम उन्हीं में हो सकता है, लेकिन बाद में मस्क ने पोस्ट को डिलीट कर दिया. अब बिना किसी ठोस सबूत के ऐसा बयान देना कई लोगों को रास नहीं आया, खासकर जब उन्होंने पोस्ट को खुद ही डिलीट कर दिया.
बता दें कि एलन मस्क और ट्रंप के बीच रिश्ते हाल ही में बिगड़े हैं. कुछ समय पहले तक मस्क अमेरिकी सरकार के एक विभाग में विशेष सलाहकार के तौर पर जुड़े थे,लेकिन टैक्स बिल को लेकर मतभेद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. तब से दोनों के बीच जुबानी जंग चल रही है. ट्रंप ने मस्क पर भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया था,तो मस्क ने पलटवार करते हुए कहा था कि ट्रंप 2024 का चुनाव उनके बिना नहीं जीत पाते.
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…