Bihar Politics: बिहार में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर बीजेपी समेत तमाम सियासी दलों ने अपनी चहल कदमी बढ़ा दी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना में खान सर से मुलाकात की। जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
दरअसल, संजय सिंह ने मंगलवार को पटना पहुंचे संजय सिंह ने राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद वो खान सर से मिलने उनके कोचिंग सेंटर पहुंचे। जहां दोनों के बीच राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद अटकलें हैं कि खान सर राजनीति में हाथ आजमा सकते हैं और आम आदमी पार्टी उन्हें चुनाव भी लड़ा सकती है।
बता दें, पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वो अपनी पढ़ाने की शैली के लिए प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। इस साल बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए पटना में लंबा आंदोलन चला। इस आंदोलन में भी खान सर की सक्रिय भूमिका रही।
ये पहली बार नहीं है कि जब खान सर के राजनीति में एंट्री की चर्चाएं हो रही हों, पहले भी इस तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। हालांकि, वो अक्सर इस बात से इनकार करते रहे हैं। अब बिहार चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के बड़े नेता से उनकी मुलाकात ने अटकलों का बाजार फिर से गर्म कर दिया है। हालांकि, खान सर या आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी तक इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पार्टी बिहार में अकेले चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी ने सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान भी कर दिया है। इसी सिलसिले में संजय सिंह मंगलवार को पटना पहुंचे थे। जहां उन्होंने गर्दनीबाग में पार्टी के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। AAP ने दिल्ली में बिहारियों की झुग्गियों को तोड़े जाने के विरोध में केंद्र सरकार पर हमला बोला।
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…
India : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती पर दी…
भारत में आबादी की ग्रोथ अब 'हम दो हमारे दो' की नीति से भी पीछे…
Punjab News : सोमवार को पंजाब में नए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष का चुनाव…