Banke Bihari Temple Corridor
Banke Bihari Temple Corridor: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के आस-पास रहने वाले मूल निवासियों के प्रार्थना पत्रों पर अधिवक्ता एपी सिंह की याचिका पर जजों की डबल बेंच ने सुनवाई की। जिसके बाद मामले को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की अदालत में भेज दिया गया। अब 10 दिन के भीतर चीफ जस्टिस मामले की सुनवाई करेंगे।
दरअसल, अधिवक्ता एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में 107 प्रार्थना पत्रों पर 14 जुलाई को कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद आज यानी 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में शामिल जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस सतीश चंद्रा ने सुनवाई की। इस दौरान अधिवक्ता द्वारा यह तर्क रखा गया कि विरासत को संभालते हुए विकास किया जाए।
अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि कुंज गलियां मुगल और ब्रिटिश हुकूमत के समय से विरासत की श्रेणी में हैं। बिहारीजी मंदिर के पास कॉरिडोर न बनाकर यमुना की खादर जहां कालीदह, जुगल घाट या केसी घाट पर निर्माण किया जाए। यहीं पर श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं (Banke Bihari Temple Corridor) मुहैया कराई जाएं और कनेक्टिंग पुल बनाकर श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाया जाए। इतना ही नहीं, भीड़ नियंत्रण के लिए पंजीकरण से दर्शन कराने की व्यवस्था की जाए।
अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि जजों ने उनकी याचिका को सुनवाई के लिए CJI की कोर्ट में भेज दिया है। जल्द ही चीफ जस्टिस की कोर्ट में याचिका सूचीबद्ध होगी। उन्होंने संभावना जताई कि 7 से 10 दिन के अंदर चीफ जस्टिस द्वारा मामले में सुनवाई की जाएगी। बता दें कि देवेंद्र गोस्वामी और अन्य की याचिकाओं पर 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इन याचिकाओं को भी सम्बंधित जजों ने चीफ जस्टिस की अदालत में भेज दिया है।
हाईकोर्ट ने मथुरा स्थित ऐतिहासिक बांके बिहारी मंदिर की प्रबंधन समिति से कहा कि वह (Banke Bihari Temple Corridor) पता करें कि भारत में कितने मंदिरों का प्रशासनिक नियंत्रण सरकारों ने कानूनों के जरिए अपने हाथ में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: “अगर कोई फैसला लिया जाना है, तो हम लेंगे”, निमिषा की सजा पर अड़ा मृतक का भाई
सुप्रीम कोर्ट ने प्रबंधन समिति की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से पूछा, ‘सरकार और राज्य ने कितने मंदिरों का नियंत्रण अपने हाथ में लिया है? उन्हें जो भी दान मिल रहा हो… बेहतर होगा कि आप वहां जाएं और पता करें।’
यह भी देखें: Haridwar Stampede: मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ के घायलों से चंपत राय ने की मुलाकात,जताया शोक
Gold Price Today : सोना खारीदने वालों के लिए काम की खबर है। राखी के…
UP Assembly's Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी…
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…
Ghaziabad School : शिक्षा विाभाग ने गाजियाबाद में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा है। शासन…
Ghaziabad Video : सोसाइटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज़ एक रेजिडेंट ने…