vijay rupani
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का डीएनए मैच हो गया है। अब उनका शव परिवार को सौंप दिया जाएगा। रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकोट में किया जाएगा। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 275 पहुंच गई है। अबत क 248 शवों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं, इसमें से 31 मैच हो चुके हैं। 20 शव परिवार को सौंप दिया गया है।
एम्बुलेंस की मदद से सिक्योरिटी के साथ शवों को उनके गृह नगर भेजा जा रहा। इसके लिए 230 टीमें लगाई गई है। 192 एम्बुलेंस और वाहन स्टैंडबाय पर रखे गए हैं। विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 11 विदेशी नागरिकों के परिजन भी आज अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। 170 ताबूत बनाने का आर्डर दिया गया है और बाकी बनाने का काम जारी है।
आपको बता दें कि विजय रूपाणी अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। उनकी पत्नी पहले से ही लंदन में मौजूद थीं। 68 साल के रूपाणी 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे। राजकोट वेस्ट से वो विधायक रहे हैं। रूपाणी शुरुआती दिनों से ही आरएसएस से जुड़े। इमरजेंसी के समय 11 महीने सलाखों के पीछे रहे। उनके निधन पर गुजरात और भाजपा में शोक की लहर है। जिस 1206 नंबर को रूपाणी अपने लिए लकी मानते थे उसी 12-6 तारीख को उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने उनके परिवार से मुलाकात की थी। उनके परिवार को देखकर पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने अपना सिर झुकाये रखा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर विजय रूपाणी के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि उनके लिए यह कल्पना करना मुश्किल है कि विजय भाई नहीं रहे।
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…