Noida Accident
Noida Accident : नोएडा के सेक्टर-137 स्थित एक निजी स्कूल में निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिर गई है। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह घटना बुधवार को थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक नामी स्कूल में घटी जहां निर्माण कार्य चल रहा था। घटना के बाद सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था स्थापित है और मामले की जांच जारी है। यह घटना निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों के पालन की आवश्यकता पर फिर सावल खड़े करती है।
पुलिस के अनुसार, हादसे में फंसने वाली दो महिलाओं की पहचान रेजिना मुर्मू (60 वर्ष) पत्नी राकेश हेंब्रम निवासी ग्राम रामपुर, थाना तपोवन, जिला दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल और उनकी पुत्रवधू भारती किस्कू (25 वर्ष) पत्नी दीपक हेंब्रम के रूप में हुई है। घटना के समय दोनों महिलाएं निर्माण स्थल पर काम कर रही थीं जब अचानक एक दीवार का बड़ा हिस्सा उनके ऊपर गिर गया। यह दीवार मात्र 5-6 दिन पहले ही बनाई गई थी। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद दोनों घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर द्वारा किए गए इलाज के बावजूद रेजिना मुर्मू की मृत्यु हो गई, जबकि भारती किस्कू की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था और मृतका के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। थाना सेक्टर-142 की पुलिस टीम घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार को हिरासत में लिया गया है और परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- नोएडा की नई डीएम मेधा रूपम ने संभाला चार्ज, भावुक हुई मनीष वर्मा की विदाई
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…