Noida News : योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट को रफ्तार मिल गई है। उत्तर प्रदेश की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बेव्यू भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर द्वारा प्रस्तुत फिल्म सिटी के मैप को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सोमवार शाम को हरी झंडी दिखा दी है। इसके साथ ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास 27 जून से पहले हो जाने का रास्ता साफ हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-21 में स्थापित होने वाली इस इंटरनेशनल फिल्म सिटी का पहला चरण 86 एकड़ में फैला होगा, जिसके निर्माण पर अनुमानित 900 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पूरी परियोजना 18 महीने में पूर्ण होने की योजना है, जबकि सितंबर तक ही फिल्म सिटी में शूटिंग की शुरुआत का दावा किया जा रहा है।
पहले यह परियोजना कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण अटकी हुई थी। पिछले महीने जब कंपनी ने पहली बार नक्शे का यीडा को प्रस्ताव सौंपा था, तो प्राधिकरण ने इसे वापस कर दिया था। मुख्य आपत्ति फिल्म गतिविधियों के अलावा नक्शे में कमर्शियल एरिया को शामिल करने और हरित क्षेत्र को समाप्त करने को लेकर थी। यीडा ने लैंड यूज की अनदेखी करने पर गंभीर चिंता जताई थी, जिससे फिल्म सिटी का शिलान्यास नहीं हो पा रहा था। समय की कमी को देखते हुए बोनी कपूर पिछले दो दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रुके रहे ताकि समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके। यीडा और कंपनी के बीच हुए अनुबंध की शर्तों के अनुसार यदि 27 जून तक शिलान्यास नहीं होता है तो प्रतिदिन 1.5 लाख रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाने का प्रावधान है।
संशोधित मानचित्र में अनुबंध की शर्तों और लैंड यूज के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया है। पहले चरण को भी रणनीतिक रूप से तीन फेज – ए, बी और सी में विभाजित किया गया है। फेज ए – 27 एकड़, फेज 16 एकड़ और एक सी- 17 एकड़ में होगा।
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…