Speed becomes death in Noida! BMW hits scooter riders, 1 dead, 2 injured
Noida Accident : नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। सेक्टर-30 इलाके में पीजीआई अस्पताल के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार हादसे में छोटी बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। ये लगातार हो रही घटनाएं नोएडा में युवाओं के बीच बढ़ती लापरवाही और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की गंभीर समस्या को दर्शाती हैं।
पूरा मामला शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। नोएडा के सेक्टर 30 में BMW सवार दो युवक नशे की हालत में घूम रहे थे। हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। इसी दौरान कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी पर परिवार के तीन सदस्य सवार थे, जिनकी पहचान माता-पिता और बच्ची के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में छोटी बच्ची की मौत हो गई है, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद BMW सवार दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ में जुटी हुई है।
नोएडा में आए दिन इस तरह के हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में एक युवक को थार से टक्कर मारने का मामला काफी सुर्खियों में रहा था। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमेंट करने को लेकर हुए एक विवाद में पहले युवक की बुरी तरह पिटाई करके उसे लहूलुहान कर दिया गया था और फिर उसे थार से टक्कर मार दी गई थी। थार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक हवा में उड़कर नाले में गिर गया था। इस घटना का खौफनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हुआ था।
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…