Noida News : नोएडा में जाम से राहत दिलाने के लिए प्राधिकरण परियोजनाएं लेकर आ रहे हैं। लगातार बढ़ रही वाहनों की कतारों से लोग परेशान है। मिनटों का सफर तय करने के लिए घंटों जाम में जूंझ रहे हैं। सड़कों को चौड़ा करने और अंडरपास बनाने के बावजूद स्थिति बेहतर जस की तस है। जाम लगने का सबसे बड़ा कारण बस और ऑटो में सवारी को बैठाने से भी होता है। अब इस समस्या को खत्म करने के लिए बस और ऑटो को अलग लेन मिलने जा रही है। इसके बनने से गाजियाबाद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी।
सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर से सेक्टर-60 मामूरा तक करीब 2.9 किमी लंबी सड़क है। यहां से अंडरपास तक जाने के लिए काफी लंबा जाम लगता है। दोपहर हो या शाम जाम से राहत नहीं मिलती है। सेक्टर 62-71 के बीच ट्रैफिक जाम सबसे अधिक देखने को मिलता है। जाम की समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने मॉडल मोबिलिटी कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार की है। इसके तहत लंबी दूरी और कम दूरी की ट्रैफिक को बांटा जाएगा। ऐसा करने से मुख्या सड़क पर वाहनों का दबाव कम होगा।
आपको बता दें कि इस जाम वाले रास्ते में तीन मेट्रो स्टेशन पड़ते हैं, सेक्टर-59, सेक्टर-62 फोर्टिस और सेक्टर-63 जिसे इलेक्ट्रॉनिक सिटी के नाम से जाना जाता है। इन स्टेशनों के रेलिंग को पीछे की ओर शिफ्ट किया जाएगा। जिससे सड़क की चौड़ाई करीब 1 मीटर बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं सड़क पर जाम न लगे इसके लिए सवारियों को सड़क पर वाहन रोकर बैठाने की सख्त मनाही होगी।
Gold Price Today : सोना खारीदने वालों के लिए काम की खबर है। राखी के…
UP Assembly's Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी…
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…
Ghaziabad School : शिक्षा विाभाग ने गाजियाबाद में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा है। शासन…
Ghaziabad Video : सोसाइटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज़ एक रेजिडेंट ने…