Noida Authority will impose penalty on non-completion of these 15 projects including Bhangel Elevated Road
Noida Authority Meeting : नोएडा में हो रहे विकास कार्यों को लेकर प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम (CEO Lokesh M) सख्त हो गए है। कई सालों से रुकी परियोजनाओं की आज समीक्षा की गई है। CEO नोएडा की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शहर की प्रमुख प्रगतिशील और आगामी परियोजनाओं पर व्यापक चर्चा की गई। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में 15 से अधिक महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। पांच सालों से बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है। सीईओ ने कहा है कि समय सीमा पर काम न होने पर पेनल्टी लगेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्काईमार्क सेक्टर 98 और GIP सेक्टर 18 के पास निर्माणाधीन वेंडिंग/फूड ज़ोन Kiosks के आवंटन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए। CEO ने दक्ष एजेंसी के माध्यम से इन कार्यों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया। सेक्टर-18 के तिकोना पार्क में LED लाइटिंग और सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। यह परियोजना शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी।
नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21A में कॉफी हाउस निर्माण के लिए CAPEX मॉडल पर RFP प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही सेक्टर 123 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कार्यों में गति लाने को कहा गया।
सीईओ ने महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजनाओं के लिए स्पष्ट डेडलाइन निर्धारित कर दी है। जिसमें सेक्टर 51/52 मेट्रो स्टेशन के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण सितंबर 2025 तक पूर्ण करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं हिंडन नदी पुल सेक्टर 146/147 का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है।
सेक्टर-167 लेक पार्क में हरित क्षेत्र और बच्चों के खेल क्षेत्र के साथ वाटर बॉडी निर्माण का निर्देश दिया गया। गोरखा गांव के पुष्करणी तालाब में आगामी देव दीपावली आयोजन की तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। सेक्टर-151 A गोल्फ कोर्स के शेष कार्यों के लिए अलग से टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-96 प्रशासनिक भवन में सभी लिफ्टों को ऑपरेशनल करने, वर्षा सुरक्षा प्रावधान और फर्नीचर प्रस्तुति की समीक्षा की गई।
CEO ने गुणवत्ता के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए है। चिल्ला एलिवेटेड रोड में घटिया स्टील के उपयोग पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। वहीं भंगेल एलिवेटेड रोड में देरी पर पेनल्टी लगाकर समय वृद्धि देने के निर्देश जारी किए। कार्यों की निविदा प्रक्रिया के डिजिटलीकरण हेतु PRAHARI App को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए गए, जो पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने में सहायक होगा।
23 जुलाई की बारिश के बाद जलभराव के स्थलों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। CEO ने IIT जैसी विशेषज्ञ संस्था से ड्रेनेज सर्वे कराने के निर्देश दिए, जो भविष्य में जल निकासी की समस्याओं का स्थायी समाधान प्रदान करेगा। बैठक के उपरांत CEO ने GIP और सेक्टर-128 स्थित क्लॉक टावर स्थल का व्यक्तिगत निरीक्षण किया। 15 अगस्त 2025 तक कार्य पूर्ण करने और एक्सप्रेसवे के दोनों अंडरपास स्थलों पर निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने के कड़े निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें- दिन निकलते ही गरजा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर : ग्रीन बेल्ट से हटाया गया अवैध कब्जा!
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…