Nodia Plot Scheme 2025
Noida Plot Scheme 2025: नोएडा ऑथराइजेशन ने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। नोएडा प्लॉट योजना 2025 के अंतर्गत औद्योगिक प्लॉट खरीदने के इच्छुक लोगों को अब एक और मौका दिया गया है। अधिकारियों ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 अगस्त 2025 कर दी है। पहले इस योजना में आवेदन की आखिरी तारीख 4 अगस्त तय की गई थी।
यह योजना 14 जुलाई 2025 को नोएडा प्राधिकरण के औद्योगिक विभाग द्वारा शुरू की गई थी। शुरुआती चरण में इसमें आवेदन की समय सीमा 4 अगस्त थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के कारण योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसी के चलते सेक्टर-10 के दो औद्योगिक प्लॉट को योजना से हटा दिया गया है और संबंधित आवेदकों को उनकी जमा राशि लौटाई जाएगी।
इस योजना के तहत कुल 10 औद्योगिक प्लॉट शामिल किए गए हैं, जो सेक्टर-7, 8, 10, 80 और 162 में स्थित हैं। सभी सेक्टर विकसित क्षेत्रों में आते हैं और बेहतरीन सड़क कनेक्टिविटी से जुड़े हुए हैं। अधिकारों के अनुसार, यह प्लॉट 8000 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल के हैं। योजना में सबसे छोटा प्लॉट सेक्टर-8 में 111.48 वर्ग मीटर का है, जिसकी रिजर्व कीमत 56 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, सबसे बड़ा प्लॉट सेक्टर-162 में 7430 वर्ग मीटर का है, जिसका रिजर्व प्राइज 16 करोड़ रुपये रखा गया है।
ये भी पढ़े: गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा में कहां चूक रहा प्रशासन…! सेंट्रल नोएडा अपराधों में अव्वल
इन प्लॉटों का अलॉटमेंट ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। योजना से जुड़ी पूरी जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट noidaauthorityonline.in पर उपलब्ध है। हर प्लॉट की रिजर्व प्राइस के अनुसार अलग-अलग अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) तय की गई है। इच्छुक प्रतिभागियों को आवेदन के साथ ईएमडी राशि भी जमा करनी होगी।
Rain Alert : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के…
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…
India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…
Odi world cup 2027 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित…
Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…
Yogi government : रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने कमाल करके दिखाया है। सीएम योगी की…