XUV 500 hits temple and vehicles, many people injured
Noida car video : नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा देखने को मिला। सेक्टर-28 स्थित डीपीएस स्कूल के पास एक तेज रफ्तार XUV 500 कार ने पहले सड़क किनारे बने मंदिर को जोरदार टक्कर मारी और फिर बेकाबू होकर दो से तीन अन्य वाहनों से भी टकरा गई। घटना में 3 से 4 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, XUV 500 की रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी और कार चालक नियंत्रण खो बैठा। पहले कार मंदिर की सीढ़ियों से टकराई, फिर सीधे दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई, जिससे मंदिर की संरचना को भारी नुकसान पहुंचा।
पुलिस के अनुसार, थाना सेक्टर-20 क्षेत्रार्न्तगत सेक्टर-28 नोएडा के शनि मंदिर के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर मंदिर के पास खड़े ई-रिक्शा व एक अन्य गाडी में जाकर टकरा गई, जिससे ई-रिक्शा चालक घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों व ई-रिक्शा को सड़क से हटवाया गया है। स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद है, शांति व्यवस्था स्थापित है, यातायात सामान्य रूप से सुचारु है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के कड़े उपाय करने की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल और धार्मिक स्थल के पास इस तरह की तेज रफ्तार वाहन चलाना सीधे लोगों की जान से खिलवाड़ है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और लोगों की जान को खतरे में डालने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर नोएडा की सड़कों पर रफ्तार की लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। सवाल यह उठता है कि आखिर शहर में कब तक ऐसे बेकाबू वाहन लोगों की जान के दुश्मन बने रहेंगे?
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…