farmers protest
Noida Farmers Protest : अपनी मांगों को लेकर आज किसानों ने जमकर हल्ला बोला और व्यापक प्रदर्शन किया। दस से अधिक किसान संगठनों ने अलग-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। जहां एक ओर किसान संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सामने धरना दिया, वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने यमुना एक्सप्रेसवे के अंडरपास के नीचे महापंचायत का आयोजन किया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न अंडरपास के नीचे भी किसानों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर महापंचायत आयोजित की गईं। किसान नेता पवन खटाना ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि हर बार प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मात्र आश्वासन दे दिया जाता है, लेकिन कोई भी मांग पूरी नहीं की जाती है।
खटाना ने बताया कि दस प्रतिशत विकसित भूखंड किसानों का वैधानिक हक है, लेकिन उसे देने में आनाकानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि न तो चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है और न ही 64.7 प्रतिशत मुआवजा ही दिया गया है। गांवों में विकास सेक्टरों की तर्ज पर नहीं हो रहा है और युवाओं को रोजगार भी नहीं मिल रहा है।
किसान नेता ने स्पष्ट किया कि इन सभी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद वे धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत में जो भी फैसला होगा, उसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। किसानों की इस व्यापक पंचायत को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की है।
ये भी पढ़ें- NOIDA BREAKING : नामी स्कूल की दीवार गिरी, दो महिला मजदूर दबीं, एक की मौत
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…
India : पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर द्वारा अमेरिकी धरती पर दी…