Greater Noida Cleanliness
Greater Noida Cleanliness : शहर में साफ सफाई को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब जाकर ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता नियमों की अनदेखी करने वाली कंपनियों के खिलाफ प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक जासूस की तरह सटीक जांच करते हुए सड़क किनारे अवैध रूप से कूड़ा फेंकने के मामले में DFM फूड्स लिमिटेड को चिन्हित किया और कंपनी पर ₹1.23 लाख का जुर्माना ठोक दिया। इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह पूरा मामला ईकोटेक फर्स्ट एक्सटेंशन सेक्टर का है, जहां सड़क किनारे बड़ी मात्रा में फैला कूड़ा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जब यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कूड़ा किसने फेंका, तब विभाग के एक सफाई कर्मचारी ने पूरे कूड़े को छानना शुरू किया। इसी दौरान कूड़े के ढेर से DFM फूड्स लिमिटेड के फटे हुए दस्तावेज और कंपनी का लोगो लगे पैकेजिंग मटेरियल बरामद हुए, जो स्पष्ट रूप से इस बात की पुष्टि करते थे कि कचरा उसी कंपनी का है।
टीम ने इन सबूतों की न केवल तस्वीरें खींचीं, बल्कि पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, ताकि आरोप साबित किया जा सके। इसके बाद टीम पास ही स्थित कंपनी कार्यालय पहुंची और सबूत पेश करते हुए ₹1.23 लाख का जुर्माना लगाया। इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण ने यह साफ संकेत दे दिया है कि शहर में गंदगी फैलाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कदम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए उठाया गया है और आने वाले समय में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस कार्रवाई से उन सभी संस्थानों और नागरिकों को चेतावनी मिली है, जो खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंक कर शहर को गंदा करने में शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है अब समय आ गया है कि नियमों का पालन किया जाए, नहीं तो भारी जुर्माना झेलने के लिए तैयार रहना होगा।
ये भी पढ़े – अब नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे तक सीधी रफ्तार! एलिवेटेड रोड से सफर होगा आसान
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…
India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…
Odi world cup 2027 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित…
Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…
Yogi government : रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने कमाल करके दिखाया है। सीएम योगी की…
Anupam kher upcoming movie : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर सोशल…