Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बीजेपी लीडर पर महिला और उसके बच्चे को पीटने के आरोप लगे हैं। यह पूरा मामला दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे का बताया जा रहा है। मारपीट के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे। उन्हीं में से किसी ने यह वीडियो बना लिया जिसके बाद से यह सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स ने घटना की कड़ी आलोचना करते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए शांतिभंग की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरोपी बिलासपुर कस्बा निवासी अतीक पठान कासना मंडल मंत्री है।
पुलिस को दी शिकायत में सकीना विगत ने बताया कि वह 15 सालों से बिलासपुर कस्बे में रहकर मजदूरी करती है। सोमवार को सकीना का बिजली के तार लगाने को लेकर अपने ही मोहल्ले की एक महिला से झगड़ा हो रहा था। दोनों पक्षों के बीच बचाव के लिए भाजपा नेता आ गए। आरोप है कि बीजेपी नेता ने महिला के बेटे सफीकुर्राहमान को पीटना शुरू कर दिया। तभी वह अपने बेटे को बचाने का प्रयास करने लगी। इसी बीच आरोपी ने चप्पल और डंडे से महिला और उसके बेटे की पिटाई करनी शुरू कर दी। तभी वहां मौजूद एक युवक ने इसका पूरा वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।
भाजपा कासना मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी का ने कहा “मामला दो पक्षों के बीच विवाद का था। एक पक्ष मदद के लिए मंडल मंत्री अतीक पठान के पास पहुंचा था। मंडल मंत्री ने विवाद कर रहे आरोपित पक्ष के व्यक्ति से पूछताछ की तो वह भाग निकला, उसके स्वजन ने मंडल मंत्री को पकड़ लिया। हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है।”