Narendra Modi
Narendra Modi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम समेत 4 लोगों को राज्यसभा के लिए नामित किया है। वहीं निकम 26/11 मुंबई आतंकी हमला मामले में सरकारी वकील भी रह चुके हैं। उज्जवल निकम ने बताया कि उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट होने की जानकारी सबसे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी थी। इस दौरान पीएम मोदी ने मराठी में बात की।
निकम के मुताबिक, शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मुझे नॉमिनेशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि हम हिंदी में बात करें या फिर मराठी में? उसके बाद दोनों लोग हंसने लगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मुझसे मराठी में ही बात की। निकम ने कहा कि राष्ट्रपति ने मुझे एक जिम्मेदारी दी है। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन के बारे में बताया। जिसके बाद मैंने भी इस नॉमिनेशन को स्वीकार कर लिया।
बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, इतिहासकार मीनाक्षी जैन और शिक्षक व राजनेता सी सदानंदन मास्टर को राज्यसभा के लिए नामित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने (x)पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘श्री उज्ज्वल निकम का कानूनी क्षेत्र और हमारे संविधान के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। वह न सिर्फ एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय के प्रयासों में भी सबसे आगे रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: हम एक बार अनुरोध करेंगे अगर…,बुलडोजर कार्रवाई से भड़के BJP विधायक की SDM को धमकी
पीएम मोदी ने आगे कहा, अपने पूरे कानूनी करियर के दौरान उज्जवल निकम ने हमेशा संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करने और आम नागरिकों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, ‘यह खुशी की बात है कि राष्ट्रपति ने उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उनकी संसदीय पारी के लिए मेरी शुभकामनाएं।’
यह भी देखें: Weather Update: मुसीबत हजार, बारिश बनी काल, जानिए क्यों बढ़ रहा है खतरा? |
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…