News India 24x7
  • होम
  • देश
  • 1 जुलाई से महंगा हो जाएगा रेलवे का किराया, जानें यात्रियों की जेब पर पड़ेगा कितना असर?

1 जुलाई से महंगा हो जाएगा रेलवे का किराया, जानें यात्रियों की जेब पर पड़ेगा कितना असर?

Train Ticket Price Hike
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2025 21:08:40 IST

Train Ticket Price Hike: ट्रेन से सफर करने वालों को भारतीय रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। रेल मंत्रालय के मुताबिक 1 जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास का किराया प्रति किलोमीटर एक पैसा और AC क्लास के टिकट का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है।

अधिकारियों ने दिए किराया संशोधन के संकेत

दरअसल, रेल मंत्रालय की ओर से 24 जून को प्रस्तावित किराया संशोधन के संकेत दिए गए थे। हालांकि, ट्रेनों और श्रेणी के मुताबिक किराए के बढ़ने वाला आधिकारिक नोटिफिकेशन सोमवार को जारी किया गया है। वहीं, प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों का भी ध्यान रखा गया है, जिसमें उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों यानी MST के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

[adinserter block="13"]

500 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं

वहीं, साधारण द्वितीय श्रेणी के किराए में 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि इससे ज्यादा दूरी के लिए टिकट की कीमतों में प्रति किलोमीटर आधा पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद साधारण स्लीपर क्लास और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी एक जुलाई से प्रति किलोमीटर आधा पैसा (Train Ticket Price Hike) ज्यादा देना होगा।

इन ट्रेनों पर होगा लागू

मंत्रालय की ओर जारी प्रेस नोट में कहा गया,”किराए में संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं जैसी प्रीमियर और विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू होगा।

यह भी पढ़ें: 

वक्फ संपत्तियों का कायाकल्प: नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यक विकास को दी नई रफ्तार

इतना ही नहीं, “संशोधित किराया 01.07.2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तारीख से पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी किराया समायोजन के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे। PRS,UTS और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है।” मंत्रालय के मुताबिक, सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्क में बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं, 501 से 1500 किलोमीटर का सफर करने वाले यात्रियों को सेकंड क्लास के कोच के लिए 5 रुपए ज्यादा देने होंगे, जबकि 1501 से 2500 किलोमीटर तक सफर करने पर दस रुपए किराया बढ़ेगा। इसके अलावा 2501 से 3000 किलोमीटर तक के सफर के लिए 15 रुपए टिकट किराए के दाम बढ़ जाएंगे।