Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि कौन सच्चा भारतीय है? यह सुप्रीम कोर्ट तय नहीं कर सकता। लोकसभा में नेता विपक्ष होने के नाते सरकार से सवाल पूछना राहुल गांधी की ड्यूटी है। क्योंकि वह लोकसभा में नेता विपक्ष हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा, “माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वो यह तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है? सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, वह उनके प्रति उच्च सम्मान रखता है। इसका गलत मतलब निकाला गया है।”
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, “अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कहेंगे।” हालांकि, अदालत ने इस मामले में लखनऊ की एक अदालत में गांधी के खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।
जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कहा, “आप विपक्ष के नेता हैं। आप सोशल मीडिया पर बातें क्यों कहते हैं, संसद में क्यों नहीं कहते हैं?” पीठ ने आगे पूछा था, “आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन के लोगों ने कब्जा कर ली है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई विश्वसनीय जानकारी है?” पीठ ने पूछा, “बिना किसी सबूत के आप ये बयान क्यों दे रहे हैं? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसी बात नहीं कहेंगे।”
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 वर्ष की आयु में निधन
वहीं, राहुल गांधी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगर विपक्ष के नेता मुद्दे नहीं उठा सकते, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी। इतना ही नहीं उन्होंने दलील देते हुए कहा, “अगर वह प्रेस में छपी ये बातें नहीं कह सकते, तो वह विपक्ष के नेता नहीं हो सकते।”
पीठ की सच्चे भारतीय वाली टिप्पणी पर सिंघवी ने कहा, “यह भी संभव है कि एक सच्चा भारतीय कहे कि हमारे 20 भारतीय सैनिकों को पीटा गया और मार डाला गया। यह भी चिंता का विषय है।” जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “जब सीमा पार संघर्ष होता है, तो क्या दोनों पक्षों में हताहत होना असामान्य बात है?”
यह भी देखें: PM Modi Vs SP : न्यूज़ इंडिया पर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह EXCLUSIVE।
Gold Price Today : सोना खारीदने वालों के लिए काम की खबर है। राखी के…
UP Assembly's Monsoon Session : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी…
flats for MPs : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह…
नीम एक प्राकृतिक औषधि है जो स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। नीम…
Ghaziabad School : शिक्षा विाभाग ने गाजियाबाद में अवैध स्कूलों पर शिकंजा कसा है। शासन…
Ghaziabad Video : सोसाइटी में पानी की आपूर्ति ठप होने से नाराज़ एक रेजिडेंट ने…