PM Karnataka Visit
PM Karnataka Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो येलो लाइन(Yellow line) का उद्घाटन करेंगे। यहां वे बेंगलुरु और राज्य के लिए कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।
पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम सुबह 11 बजे बेंगलुरु के केएसआर (KSR) रेलवे स्टेशन पर होगा। यहां से वे तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं।
इसके बाद 1 बजे पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। यह मेट्रो लाइन आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी। इसकी लंबाई 19.15 किलोमीटर है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब 7,160 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
येलो लाइन शुरू होने के बाद बेंगलुरु मेट्रो का कुल नेटवर्क 96 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री खुद इस मेट्रो में सफर भी करेंगे और आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक की यात्रा करेंगे।
पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 का शिलान्यास भी करेंगे। इसकी लागत 15,610 करोड़ रुपए है। इसकी लंबाई 44 किलोमीटर से ज्यादा है। इसमें 31 स्टेशन है। यह प्रोजेक्ट शहर के रिहायशी, इंडस्ट्रियल, कारोबारी और शैक्षिक इलाकों को जोड़ेगा।
बेंगलुरु का नम्मा मेट्रो देश का दूसरा सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है, जो रोज़ाना 8 लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा आसान बनाता है।
बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के अनुसार , ट्रेनें प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेंगी। शुरुआत में 25 मिनट के अंतराल पर तीन चालक रहित ट्रेनें चलेंगी। किराया 10 रुपये से शुरू होकर अधिकतम 90 रुपये तक होगा।
येलो लाइन में 16 स्टेशन हैं। इसमें आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयदेव अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बोम्मना हल्ली, होंगरा सैंड्रा, कुडलू गेट, सिंगा सैंड्रा, होसा रोड, बेरेटेना अग्रहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंफोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अग्रहार, हुस्कुर रोड, हेब्बा गोदी और बोम्मासंद्रा शामिल हैं।
ये भी पढ़े : वाराणसी : आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 7 लोग झुलसे
Uttarkashi Rescue Operation : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आपदा के बाद राहत और बचाव…
Delhi Accident : दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें एक…
Mahavatar Narsimha Collection : रक्षाबंधन पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। 'महावतार नरसिम्हा'…
Rajasthan News : राजस्थान से हैरान कर देने वाली मामला सामने आ रही है। इस…
J&K Encounter : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ चल रही है। रविवार…
Yamuna pollution case : यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए किए जा रहे…