dalai lama and PM Modi
Dalai Lama 90th birthday: तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर हिमाचल के धर्मशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की जा रही है। उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है। अमेरिका ने भी उन्हें जन्मदिन का बधाई संदेश भेजा है।
मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा को प्रेरित किया है। हम उनके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं।
अमेरिका की तरफ से विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें वो दलाई लामा को एकता, शांति और करुणा का संदेश देने वाला बता रहे। वो लिखते हैं परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। दलाई लामा एकता, शांति और करुणा के अपने संदेश से प्रेरणा देते रहते हैं। अमेरिका ने यह भी कहा कि तिब्बत के लोगों को अपना धार्मिक नेता चुनने की पूरी आजादी है। वहाँ के लोगों को किसकी पूजा करनी है, इस मामले में किसी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।
मालूम हो कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चीन और तिब्बत आमने-सामने है। हालांकि दलाई लामा की तरफ से ये साफ़ किया गया है कि उनकी मौत के बाद उनका उत्तराधिकारी चुना जाएगा। भारत ने इस मामले में साफ़ कर दिया है कि वो किसी व्यक्ति के धार्मिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी। अब अमेरिका ने भी इस बात को दोहराकर चीन को बड़ा झटका दिया है।
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…