Operation Sindoor : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से पाक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की कोशिशों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बल्कि इनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित उत्तरी कमान मुख्यालय में जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को दिखा दिया है कि उसकी कोई भी नीति भारत के खिलाफ सफल नहीं हो सकती. भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है.
इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि पहलगाम का आतंकी हमला सिर्फ एक आतंकी वारदात नहीं,बल्कि भारत की सामाजिक और सांप्रदायिक एकता को निशाना बनाने की कोशिश थी. जिसे हमने न केवल पाकिस्तान की साजिशों को विफल किया, बल्कि जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए यह भी दिखा दिया कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा. पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और उसके बाद हमने ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया इसे खत्म नहीं किया गया है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह ऑपरेशन सिर्फ बदले की कार्रवाई नहीं था,बल्कि एक सख्त संदेश था कि भारत के खिलाफ आतंकी हमले अब और सहन नहीं किए जाएंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकी गतिविधियों का अंजाम पाकिस्तान को बहुत भारी पड़ेगा. इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने मेजर सोमनाथ शर्मा और ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान जैसे शहीद सैनिकों के योगदान को भी याद किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत को अंदर से कमजोर करने की साजिश करता है, लेकिन वह यह भूल जाता है कि भारत के पास ऐसे वीर हैं जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
Rashifal, 11 august 2025 : आज सोमवार, 11 अगस्त का दिन है। हिंदू पंचांग के…
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी…
Rain Alert : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के…
Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…
India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…
Odi world cup 2027 : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित…