देश

संसद में गौरव गोगोई का सरकार पर हमला, कांग्रेस सांसद ने पूछा – देश को बताइए वो पांच आतंकी घुसे कैसे?

Operation Sindoor : लोकसभा में विपक्ष की ओर से बोलते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है, लेकिन आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर सच्चाई सामने आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष आज भी आतंक के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन कई सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब सरकार को देना होगा.

गौरव गोगोई का तीखा हमला

गौरव गोगोई ने सवाल किया कि पुलवामा के बाद सरकार ने जिस ऑपरेशन की बात की, उसका अंतिम परिणाम क्या रहा? उन्होंने कहा कि पहले 21 टार्गेट चुने गए थे,फिर वे सिर्फ 9 रह गए. क्यों? पाकिस्तान अगर झुकने को तैयार था तो हमने सीजफायर क्यों किया?

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों का हवाला देते हुए पूछा कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं कि उन्होंने जंग रुकवाई और पाकिस्तान के 5-6 जेट गिराए गए, तो सरकार इस पर चुप क्यों है? हमारे पास 35 राफेल हैं,उनमें से कुछ गिरे तो यह क्षति है. क्या सरकार इसके बारे में देश को सच बताएगी?.

विदेश नीति पर भी उठाए सवाल

गोगोई ने विदेश नीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भारत ने जिन दस्तावेजों को अस्वीकार किया,वे हमारे पारंपरिक सहयोगी देशों द्वारा ही तैयार किए गए थे. उन्होंने कहा ब्राजील के दस्तावेज़ में जम्मू-कश्मीर का जिक्र हुआ,लेकिन पाकिस्तान की निंदा नहीं हुई और सरकार उसी में खुश है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि अगर मकसद युद्ध नहीं था, तो क्यों नहीं था? क्या पीओके को आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे? उन्होंने यह भी पूछा कि जब सेना टू-फ्रंट या थ्री-फ्रंट युद्ध की बात कर रही है,तो चीन को लेकर सरकार इतनी मौन क्यों है?

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा…लोकसभा में रक्षा मंत्री में ने की महाबहस की शुरुआत, जानें क्या कुछ कहा

सरकार के पास जवाब क्यों नहीं है? : गोगोई

कश्मीर में हालिया आतंकवादी हमलों का ज़िक्र करते हुए गोगोई ने पूछा कि बैसरन में कैसे पांच आतंकी घुसे और 26 लोगों को मार दिया? सौ दिन हो गए, कोई गिरफ्तार नहीं हुआ. सरकार के पास जवाब क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि बैसरन में लोगों ने खुद को असहाय महसूस किया और इस पर गृह मंत्री को बोलना चाहिए था.

उन्होंने सरकार पर नैतिक जिम्मेदारी लेने में विफल रहने का आरोप लगाया. गृह मंत्री कह रहे हैं कि आतंकियों की कमर तोड़ दी,फिर भी पुलवामा जैसा हमला होता है. जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या एलजी? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम नहीं गए, जबकि देश की जनता चाहती थी कि वे वहां जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दें.

सदन में  हंगामा

सदन में गोगोई के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से हंगामा हुआ. स्पीकर ने उन्हें तथ्यों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी. बावजूद इसके गोगोई ने अपनी बात पूरी की और कहा कि हमारा कर्तव्य देशहित में है सवाल पूछना. सच्चाई सामने लाना जरूरी है  चाहे वह ऑपरेशन सिंदूर हो, पहलगाम हो या फिर विदेश नीति.

Gautam Jha

बिहार का रहने वाला हूं...प्रिंट से पत्रकारिता की शुरुआत हुई... फिलहाल डिजिटल में सक्रिय हूं. जर्नलिज्म की डिग्री मिल चुकी है मगर सीखने का क्रम अभी जारी है. दैनिक भास्कर से लिखने और बोलने की शुरुआत हुई और बीते करीब 1 साल से  News India 24x7 के साथ यह सिलसिला जारी है. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, खेल और लोक संस्कृति के साथ साथ मनोरंजन में दिलचस्पी है.. इसके साथ किताब कोई भी हो पढ़ने में खूब मजा आता है. जो समझता हूं और सीखता हूं उसे यहां  परोसने का काम करता हूं...तो पढ़िए मेरी लेखनी और सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़कर अपने सुझाव भेजिए ताकी खुद की कमियों को सुधार सकूं... 

Recent Posts

हिमाचल-उत्तराखंड में फिर बरसात का कहर, छह दिन का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी…

2 minutes ago

Rain Alert : हिमाचल-उत्तराखंड सहित UP में भारी बारिश, अगले सात दिन के लिए अलर्ट जारी

Rain Alert : मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के…

33 minutes ago

राहुल गांधी के डबल वोटिंग के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, कर्नाटक CEO ने नोटिस भेज कहा- साबित करें…

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक में कथित डबल वोटिंग…

14 hours ago

ट्रंप की डेड इकोनॉमी वाली टिप्पणी पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, भारत को बताया सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

India's economy : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत तेजी से विश्व…

14 hours ago

सबके बॉस तो हम हैं… भारत पर अमेरिका के टैरिफ को लेकर राजनाथ सिंह का डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष

Rajnath Singh on US tariffs : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भोपाल…

15 hours ago