नई दिल्ली। ट्रेन से यात्रा की सोचने के साथ ही हम टिकट को लेकर परेशान हो जाते है. लेकिन ट्रेन से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए अब एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. टिकट कन्फर्मेशन को लेकर वेटिंग लिस्ट में फंसे यात्रियों को यह जानने के लिए ट्रेन चलने से कुछ घंटे पहले तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए इस दिशा में एक अहम निर्णय लिया है कि वेटिंग टिकटों का चार्ट (Train Chart Preparation Time) अब ट्रेन के चलने से 4 घंटे पहले नहीं बल्कि 24 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.
बता दें कि इसकी शुरुआत 6 जून से बीकानेर डिविजन की एक ट्रेन में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी. जिस बदलाव के शुरुआती चार दिनों में ही सकारात्मक असर देखने को मिला है. जिसके बाद रेलवे इसे पूरे देश में लागू करने का सोच रहा है. रेलवे का मानना है कि यह व्यवस्था विशेष रूप से उन रूट्स पर बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकती है, जहां वेटिंग लिस्ट लंबी होती है. इनमें दिल्ली से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल या यूपी-बिहार से मुंबई व गुजरात के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं.
इस नई योजना से ना सिर्फ रेलवे को कोच की संख्या बढ़ाने, क्लोन ट्रेन चलाने और अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने में समय मिलेगा बल्कि कन्फर्म टिकट की जानकारी मिलने से यात्रियों को भी वैकल्पिक साधनों जैसे फ्लाइट, बस या अन्य ट्रेन चुनने का मौका भी मिलेगा. इसके साथ साथ स्टेशन पर भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और संसाधनों के बेहतर उपयोग में मदद मिलेगी. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस नई पहल से मौजूदा टिकट बुकिंग नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा. तत्काल टिकट और अन्य आरक्षण प्रक्रियाएं पूर्ववत जारी रहेंगी.
ज्ञात हो कि 21 मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीकानेर का दौरा किया था. वहां स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने उन्हें यह सुझाव दिया कि चार्ट बनाने की समयसीमा को बढ़ाया जाए. बीकानेर डिविजन में इस पहल के सफल ट्रायल के बाद रेलवे अब इसे देशभर में लागू करने की तैयारी कर रहा है. खासकर उन रूट्स पर, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है और वेटिंग लिस्ट आम बात है.
UP Most expensive city : अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके…
Jolly LLB 3 : जॉली एलएलबी 3 के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर फिल्म का पहला…
Zelenskyy Speaks to PM Modi : यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री…
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…