Next BJP President After Rajya Sabha governors big change in Modi cabinet too
Next BJP President :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्यसभा के लिए चार नए नेताओं का चयन और फिर तीन नए राज्यपालों की नियुक्तियों को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. इस को लेकर यह भी चर्चा है कि मोदी कैबिनेट में भी फेरबदल हो सकता. हालांकि बीजेपी या एनडीए सरकार के किसी भी दल ने इस मुद्दे पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने हरियाणा,गोवा और लद्दाख के लिए नए राज्यपालों और उप राज्यपालों की नियुक्ति की है. इसके साथ साथ SC के वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम, मीनाक्षी जैन, हर्षवर्धन श्रृंगला और सी. सदानंद मास्टर को राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मनोनीत किया गया है.
एक अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इन बदलावों के माध्यम से केंद्र सरकार अपने कैबिनेट फेरबदल की दिशा तैयार की जा रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बड़े मंत्रियों वाले अधिकांश मंत्रियों को पिछली सरकार से रिपीट किया गया था. अब,यह संभावना जताई जा रही है कि कैबिनेट में कुछ नए बदलाव किए जा सकते हैं,खासकर विदेश मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय में.
ये भी पढ़ें : UP-उत्तराखंड सरकार को नोटिस, SC ने पूछा क्यों जरूरी है कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान मालिकों की पहचान ?
अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कैबिनेट में राज्यसभा सांसदों के कार्यकाल के अंतिम दौर में बदलाव किए जा सकते हैं. इन्हें पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जा सकता है. साथ ही अन्य दलों से भी नेताओं को शामिल करने पर विचार हो सकता है और जनता दल यूनाइटेड (जदयू), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोजपा और जदयू के नेताओं को पार्टी संगठन में प्रमुख भूमिका मिल सकती है.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने अखबार को कहा कि चीजें अभी चल रही हैं और सवाल यह है कि अगले कदम क्या होंगे, गवर्नर में फेरबदल, पार्टी संगठन में नेताओं की नियुक्ति या फिर कैबिनेट फेरबदल.रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी अब तक अपनी 37 इकाइयों में से आधे से ज्यादा में अध्यक्षों का चुनाव कर चुकी है. इसके साथ ही, पार्टी में जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा भी हो सकती है.कुल मिलाकर देखा जाए तो बीजेपी में आगामी दिनों में बड़े बदलाव कर सकती है.
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…
Independence Day 2025 : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा…
Kitchen Vastu Tips :अगर आप एक सुखी, समृद्ध और सेहतमंद जीवन जीना चाहते हैं तो…
Ghaziabad Police Big Action : गाजियाबाद कमिश्नरेट की स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच और थाना साहिबाबाद…