sonam raghuvanshi
Indore Couple Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस मामले में मेघालय पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब आरोपियों का आमना-सामना करा सकती है। सोनम समेत अन्य आरोपियों ने पहले नार्थ इंडियन खाना माँगा और अब घर जैसा दाल रोटी खाने के लिए मांग रहे हैं। उन्हें मेघालय का खाना पसंद नहीं आ रहा। मेघायल पुलिस के अफसरों का कहना है कि सोनम के चेहरे पर थोड़ा भी अफ़सोस का भाव नहीं है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजा की सोने की चेन और अंगूठी के सवाल पर सोनम कोई जवाब नहीं दे रही है। पुलिस सोनम के अन्य दो मोबाइल की तलाश कर रही। क्योंकि जैसे ही चैटिंग रिकवर होगी, इससे बड़ा सबूत हाथ लग सकता है। सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा हत्या के बाद का प्लान नहीं बता रहा है। सोनम ने सारा ठीकरा अपने बॉयफ्रेंड पर फोड़ दिया है कि ये सब प्लान राज का था।
पुलिस को इस बात के सबूत मिल गए हैं कि सोनम और राज के बीच गहरे संबंध थे। राज भले ही सोनम को दीदी कहता था लेकिन इनके बीच अवैध रिश्ता था। राज के फ़ोन में सोनम का नंबर दीदी नाम से सेव है। पुलिस हैरान है कि दीदी-दीदी कहने के बाद भी राज और सोनम इतने करीब कैसे आ गए?
इधर शुक्रवार को राजा के परिवार ने उज्जैन में उसका पिंडदान किया। इस दौरान सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी भी मौजूद रहा। गोविंद ने सोनम से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। आपको बता दें कि 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। 21 मई को दोनों हनीमून के लिए निकले। वहां पर सोनम ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर पति राजा की हत्या कर दी। मेघायल पुलिस सभी को गिरफ्तार कर चुकी है। पांचों अभी पुलिस रिमांड पर है।
Nitish Kumar : बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता…
Happy Harmons : आजकल की बिजी लाइफ में लोग खुश रहना भूल चुके है जिसकी…
India Bloc Protest March : दिल्ली में सोमवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ…
Air India : एअर इंडिया ने सोमवार को एक अहम घोषणा की कि वह 1…
Best wicketkeeper : पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने सैयद किरमानी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ…
UP Monsoon Session : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी…