News India 24x7
  • होम
  • देश
  • चुनाव आयोग का सिस्टम बदला, अब सिर्फ 15 दिन में घर पहुंचेगा वोटर ID कार्ड

चुनाव आयोग का सिस्टम बदला, अब सिर्फ 15 दिन में घर पहुंचेगा वोटर ID कार्ड

Voter ID card
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 21:35:38 IST

नई दिल्ली। अब नया वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए आपको एक महीने से ज्यादा समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब सिर्फ 15 दिनों के अंदर लोगों को उनका वोटर आईडी कार्ड मिला जाएगा। चुनाव आयोग ने बुधवार को बताया कि उसने वोटर आईडी कार्ड भेजने के लिए नया सिस्टम बनाया है, जिससे अब नया वोटर कार्ड 15 दिनों के भीतर डिलीवर हो जाएगा।

हर स्टेज पर किया जा सकेगा ट्रैक

बता दें कि अभी तक वोटर कार्ड मिलने में लोगों को एक महीने से ज्यादा का वक्त लग जाता था। लेकिन नई प्रक्रिया के तहत अब 15 दिनों के अंदर वोटर कार्ड मिल जाएगा। अब लोग वोटर आईडी कार्ड को डाक विभाग के ज़रिए घर तक पहुंचने के हर स्टेज को ट्रैक कर पाएंगे। इसके साथ ही वोटर को हर स्टेप की जानकारी एसएमएस के जरिए दी जाएगी, जिससे उन्हें पता चलता रहेगा कि उनका वोटर कार्ड अभी कहां तक पहुंचा है।

[adinserter block="13"]

ऐप से हो जाएगा अब सारा काम

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाना हो या फिर मौजूदा वोटर कार्ड में करेक्शन कराना हो, अब आपका सारा काम ऐप के जरिए हो जाएगा। भारतीय निर्वाचन आयोग का वोटर हेल्पलाइन ऐप आप एंड्रॉयड और iOS मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, साथ ही वोटर कार्ड में करेक्शन भी करा सकते हैं।